सरस्वती शिशु उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अनूपपुर में सारथी सम्मान समारोह: तिलक लगा कर दिए उपहार
अनूपपुर lसरस्वती शिशु उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में भैया बहनों को सुरक्षित व्यवस्थित विद्यालय पहुंचाने एवं घर छोड़ने की अहम भूमिका का निर्वहन करने वाले हमारे चालकों का विद्यालय के भैया बहिनों ने गिफ्ट ,पुष्प ,मिठाई देकर सम्मान किया सरस्वती शिशु मंदिर परिवार का हमेशा से यह प्रयास रहा है की विद्यालय के सभी सहयोगी सदस्यों का सम्मान हो इसी तारतम्य में यह कार्यक्रम विद्यालय के भैया बहनो द्वारा किया जाता है यही हमारी परंपरा रही है
विद्यालय के व्यवस्थापक श्री आदर्श दुबे ने बताया की आज के समय में सभी वाहन चालक बच्चों को विधालय आवागमन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते है. ऐसे में उनके द्वारा बच्चों की सुरक्षा के हित में उठाए गए कदम सराहनीय है. विद्यालय उन सभी वाहन चालकों का आभार प्रकट करता है जो हर दिन समय पर बच्चों को सावधानी के साथ सुरक्षित तौर पर विद्यालय परिवार द्वारा भैया बहनों के माध्यम से उनका सम्मान कार्यक्रम किया सारथियों को अभिभवको ने भी तिलक लगा एवम उपहार देकर सम्मान प्रदान किया एवं उनको उनके उत्कृष्ट कार्य के लिए धन्यवाद दिया. प्राचार्य श्री सतीश सिंह एवम प्रधानाचार्य श्री नित्यानंद जी ने सभी को सड़क सुरक्षा के नियमों को पालन करने की सलाह दी और सभी के दुर्घटना रहित जीवन की मंगल कामना की