सरपंच भाई हत्याकांडः पुलिस कप्तान सिद्धार्थ बहुगुणा मौके पर पहंुचे, आरोपी को पकड़ने दिए निर्देश
जबलपुर, यशभारत। तिलवारा के परासिया गांव में सरपंच भाई की हत्या मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ बहुगुणा मौके पर पहंुची और पुलिस अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए।
थाना तिलवारा में 29 नवंबर सोमवार की दोपहर में परासिया हार में गया प्रसाद कुशराम के शव पड़े होने की सूचना पर थाना प्रभारी तिलवारा परिवीक्षाधीन उप पुलिस अधीक्षक राहुल सयैम हमराह स्टाफ को लेकर तत्काल मौके पर पहुंचे जहां अमर मरावी उम्र 21 वर्ष निवासी परासिया ने बताया कि वह काॅलेज में पढ़ाई कर रहा है उसके मामा गावं मे ही रहते हैं वह आज सरपंच राम सिंह मामा के घर चरगवां गया था, मामी गुड्डी बाई ने बताया कि जानकारी मिली है मामा गया प्रसाद को किसी ने मार दिया है जो खेत में पड़े हैं सूचना मिलने पर वह मामा के लड़के शिव कुमार के साथ बड़े मामा गया प्रसाद के खेत आया, खेत मे छिवला के पेड़ के पास घास पूस की टपरिया है, मामा की लाश बिना सिर के पट हालत में पड़ी है, । उसके मामा रात में खेत में सोते थे दिनांक 28-11-21 को मामा रोज की तरह खेत में सोने गये थे किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा धारदार हथियार से हमला कर उसके मामा गया प्रसाद कुशराम उम्र 60 वर्ष की हत्या कर सिर काट कर साक्ष्य छुपाने की नियत से सिर कहीं फैंक दिया गया है ।
घटित हुई घटना से वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया, सूचना पर नगर पुलिस अधीक्षक बरगी सुश्री प्रियंका शुक्ला (भा.पु.से.) एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण शिवेश सिंह बघेल तथा पुलिस अधीक्षक जबलपुर सिद्धार्थ बहुगुणा (भा.पु.से.) मौके पर पहुंचे।