सरपंच पुत्र का शव पेड़ पर लटका हुआ मिलाः चाचा के नौकर को पीटने पर कुछ दिन पहले ही गिरफ्तार हुआ था

जबलपुर, यशभारत। बेलखेड़ा से 10 किमी दूर पिपरिया कला गांव के बाहर खेत में 42 वर्षीय व्यक्ति की लाश मिलने से सनसनी फैल गई। तीन दिन पहले उसे जमानत पर गांव के ही एक व्यक्ति ने छुड़ाया था। इसके बाद से उसका पता नहीं चल रहा था। उसका शव जमीन पर बैठने की मुद्रा में एक झाड़ की पतली डाली में बंधे शर्ट के फंदे के साथ मिला। एफएसएल टीम की मौजूदगी में शव को ले जाने के लिए गांव के लोग पहुंचे तो शर्ट का फंदा अपने आप खुल गया। पुलिस जहां इसे सुसाइड बता रही है, वहीं परिजन हत्या बता रहे हैं।
बेलखेड़ा पुलिस के मुताबिक भैरोघाट निवासी सरपंच शंकर सिंह लोधी के बेटे प्रह्लाद लोधी (42) के रूप में शव की पहचान हुई। तीन दिन पहले प्रह्लाद ने नशे में चाचा मूरत सिंह के नौकर बेड़ीलाल के सिर में चोट पहुंचा दी थी। चाचा मूरत की शिकायत पर बेलखेड़ा पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर थाने ले गई थी। घरवालों की बजाए गांव के नवल लोधी ने उसकी जमानत कराई थी। नवल से उसकी अच्छी दोस्ती थी। हालांकि थाने से छूटने के बाद भी वह घर नहीं पहुंचा।
18 जनवरी को मिली लाश
भैरोघाट से 10 किमी दूर पिपरिया गांव में मालगुजार अनिल सिंह ठाकुर के खेत में रोसल्ले के झाड़ के पास उसकी लाश मिली। अनिल सिंह के खेत की चारों ओर से फेंसिंग हुई है। कुछ दिन पहले ही सिंचाई भी हुई थी। उनके खेत में गाय घुस गई थी। नौकर गाय को हांकने पहुंचा था, तब उसकी नजर प्रह्लाद लोधी की लाश पर पड़ी और उसकी सूचना पर गांव के लोग पहुंचे।
पिपरिया गांव में है प्रह्लाद की रिश्तेदारी
प्रह्लाद लोधी की रिश्तेदारी पिपरिया गांव में है। उसकी बुआ वहां रहती हैं। लाश मिलने की खबर पाकर पहुंचे बुआ के बेटों ने शव की पहचान की और फिर प्रह्लाद के परिजनों के साथ बेलखेड़ा पुलिस को सूचना दी। बेलखेड़ा पुलिस ने एफएसएल टीम की मौजूदगी में शव को पीएम के लिए भिजवाया। मौके पर एएसपी शिवेश सिंह बघेल भी पहुंचे थे।
–