सरकारी धान चोरी मामले में अब तक एफआईआर नहीं, मझगवां में धान की बोरियों मिलने का मामला

कटनी, यशभारत। सरकारी धान की चोरी मामले में अब तक एफआईआर दर्ज नहीं हो पाई है। इस पूरे खेल में संबंधित विभाग के अफसरों की सांठगांठ भी सामने आई है। इसके अलावा वेयर हाऊस के प्रबंधक सहित अन्य की मिलीभगत से भी इंकार नहीं किया जा सकता। शासकीय धान की चोरी और बोरियां खेत में मिलने के बाद भी पुलिस और प्रशासन द्वारा कोई कार्यवाही नहीं किया जाना समझ से परे है। विदित हो कि बड़वारा थाना क्षेत्र के अंतर्गत मझगवां स्थित शासकीय वेयर हाउस से चोरी हुई सैकड़ो धान की बोरियों को वेयर हाउस के अधिकारी और बड़वारा पुलिस ने मझगंवा स्थित ब्रजमोहन शर्मा के खेत में बने मकान से जब्त किया था। कई बोरियां तो जली हुई मिली थी, जिनमें खरीदी केंद्रों के टैग मिले है। बड़वारा पुलिस ने सभी धान की बोरियों को जब्त कर पंचनामा कार्यवाही करते हुए कार्यवाही जारी कर दी है। शासकीय मझगवां वेयर हाउस के प्रबंधक सत्येन्द्र प्रजापति का कहना था कि उन्हें कर्मचारी से सूचना मिली कि मझगवां वेयर हाउस से धान की बोरियां जो चोरी हो रही है, वह ब्रजमोहन के खेत में देखी गई है। आरोप लगाया गया है कि ब्रजमोहन का बेटा आशीष वेयर हाउस से धान की बोरियों को चोरी कर खेत में बने मकान में रख रहा था। इसी बीच मौके पर पहुंचे मझगवां वेयर हाउस के प्रबंधक और बड़वारा पुलिस ने मौके से 100 से ज्यादा सरकारी धान की बोरियों को जब्त कर पंचनामा कार्यवाही करते हुए अग्रिम कार्यवाही शुरू कर दी है। बड़वारा थाना प्रभारी कौशल द्विवेदी ने बताया कि धान की बोरियां जब्त करने के बाद अभी तक जांच के लिए कोई आवेदन नहीं आया है। जैसे ही आवेदन आएगा, जांच के बाद एफआईआर की जाएगी।