इंदौरग्वालियरजबलपुरभोपालमध्य प्रदेशराज्य

समाज के कमजोर वर्गों के प्रति संवेदनशीलता विषय पर 2 दिवसीय जोन स्तरीय सेमिनार का शुभारंभ

पुलिस कन्ट्रोलरूम जबलपुर में आयोजन

WhatsApp Icon
Join Yashbharat App

WhatsApp Image 2021 12 20 at 1.29.01 PM 1

जबलपुर, यशभारत। पुलिस कन्ट्रोलरूम जबलपुर में समाज के कमजोर वर्गों के प्रति सवेंदनशीलता विषय पर आज सोमवार को 2 दिवसीय जोन स्तरीय आयोजित सेमिनार का शुभारंभ पुलिस महानिरीक्षक जबलपुर जोन उमेश जोगा द्वारा कलेक्टर कर्मवीर शर्मा, पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ बहुगुणा , पुलिस अधीक्षक समर वर्मा की उपस्थिति में किया गया। कार्यशाला में जबलपुर जोन से आये सहायक उप निरीक्षक से निरीक्षक, स्तर के 30 अधिकारी उपस्थित थें।
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक अजाक समर वर्मा द्वारा कार्यशाला के शुभारंभ के अवसर पर पुलिस महानिरीक्षक जबलपुर जोन उमेश जोगा द्वारा कलेक्टर जबलपुर श्री कर्मवीर शर्मा एवं पुलिस अधीक्षक जबलपुर सिद्धार्थ बहुगुणा का पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया गया।

पीडि़त को पहुंचाएं राहत
पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ बहुगुणा ने कहा कि कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य एससीएसटी प्रकरणों में अपराधी को सजा दिलाना है, अनुसंधान में त्रुटियों का फ ायदा अपराधी को न मिले, इसी उद्देश्य से एक्ट में समय-समय पर जो नये नियम/कानून बनाये गये हैं, उनसे सभी को इस कार्यशाला के माध्यम से अवगत कराना है। जब थाने में कोई भी व्यक्ति आता है तो वह किसी न किसी प्रकार से पीडि़त होता है। अपने आपको असहाय एवं ठगा समझ कर आता है, उसकी अपेक्षा होती है कि जो भी कानूनी प्रावधानों के तहत कार्यवाही बनती है की जाये, आपका भी दायित्व बनाता है कि पीडि़त व्यक्ति की समस्या को ध्यान से शीलीनता पूर्वक सुनें और तत्काल विधिसम्मत कार्यवाही करते हुये उसे राहत पहुंचायें । अपराधों की रोकथाम हमारी प्राथमिकता है इस हेतु प्रतिदिन थाना प्रभारी अपनी बीट अधिकारी तथा बीट में पदस्थ कर्मचारियों के साथ थाना क्षेत्र के ग्रामों/मोहल्ला में भ्रमण कर सम्भ्रंात नागरिकों से चर्चा कर पता लगाने का प्रयास करें कि कोई अंदरूनी विवाद तो नहीं चल रहा है, साथ ही आप सभी अपने फ ील्ड के अनुभवों को भी व्यक्त करते हुये आपस मे विचार विमर्श करें एवं अपनी शंका का समाधान करें, नि:संदेह इससे बहुत कुछ सीखने को मिलेगा। इस प्रशिक्षण कार्यशाला के माध्यम से आप जो भी सीखें, उसे आप अपने थानों मे अधिकारी/कर्मचारियों के साथ शेयर करें, इससे और भी अधिकारी कर्मचारी लाभान्वित होंगे।

आर्थिक सहायता राशि दिलवाई जानी चाहिए
कलेक्टर कर्मवीर शर्मा इस दौरान कहा कि कई बार गवाह होस्टाईल हो जाते है, गवाह होस्टाईल न हो इस हेतु उन्हें पूरा भरोसा दिलाते हुये ब्रीफ कर तारीख पेशी पर उपस्थित कराना होगा। एससीएसटी के प्रकरणों में नियमानुसार पीडि़त को प्राथमिकता के आधार पर आर्थिक सहायता राशि दिलवाई जाना चाहिये।

कार्याशाला का विषय महत्वपूर्ण है
पुलिस महानिरीक्षक उमेश जोगा ने अपने उद्बोधन में कहा कि कार्याशाला का विषय महत्वपूर्ण है, विगत 2 दिवस आपके लिये काफ ी उपयोगी साबित होंगे। भारतीय दण्ड संिहता के अलावा सामाजिक परिवेश को दृष्टिगत रखते हुये कानून बनाये गये है, आप सभी को संशोधित अधिनियम का फ ील्ड मे प्रभावी रूप से क्रियान्वयन करना है, आप सभी इस प्रशिक्षण के माध्यम से कार्य के दौरान आने वाली कठिनाईयों को आपस में चर्चा कर दूर करें। पुलिस को समाज मे व्यवस्था स्थापित करने के लिये व्यापक अधिकार दिये गये है। आप सभी को विषय के विशेषज्ञों के द्वारा महत्वपूर्ण जानकारियॉ दी जावेंगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button