जबलपुरमध्य प्रदेशराज्य
समय सीमा की बैठक में पुराने प्रकरणों की समीक्षाः शिक्षकों पर कार्रवाई नहीं करने पर शिक्षा विभाग के अफसरों को लगी फटकार

जबलपुर, यशभारत। कलेक्ट्रेट में आयोजित हुई समय सीमा की बैठक में एक बार फिर कलेक्टर डाॅक्टर इलैयाराजा टी के तेवर कड़क नजर आए। पिछले सोमवार को आयोजित हुई समय सीमा की बैठक में दिए निर्देशों का पालन कितनी सजगता से हुआ इसकी जानकारी अधिकारियों से ली गई। सभी विभाग के अधिकारियों ने अपने कार्यों में तेजी दिखाई परंतु शिक्षा विभाग के अधिकारी फिर से लापरवाह साबित हुए। दरअसल कलेक्टर ने कई स्कूलों का दौरा किया है जहां पर शिक्षक अनुपस्थित पाए गए और ऐसे शिक्षकों पर कार्रवाई के लिए शिक्षा विभाग अधिकारियों को निर्देशित किया गया था परंतु अधिकारियों ने शिक्षकों पर कार्रवाई नहीं की। इससे नाराज कलेक्टर ने अधिकारियों को जमकर फटकार लगाई।
