जबलपुरमध्य प्रदेश

समधुर गायिका निशी धामेचा द्वारा प्रस्तुत सिंधी गीतो पर देर रात तक झूमे श्रोता

 

 

नरसिंहपुर यशभारत। मप्र संस्कृति मंत्रालय के अधीन कार्यरत मप्र सिंधी साहित्य अकादमी व भारतीय सिन्धू सभा की नरसिंहपुर इकाई के संयुक्त तत्वावधान में 17 फरवरी को रात्रि 9 बजे सिंधी गीत-संगीत व काव्य संध्या का आयोजन किया गया। पंजाबी गुरुद्वारा स्टेशन गंज नरसिंहपुर में आयोजित हुये कार्यक्रम में भोपाल के सिंधी कलाकारों नारी लच्छवाणी दिलीप लालवाणी, सपना लच्छवाणी, रचना लच्छवाणी के साथ नरसिंहपुर की उभरती सिंधी गायिका कु. निशी धामेचा ने अपने समधुर सिंधी गीतो पर श्रोताओ को खूब थिरकाया ।

प्राप्त जानकारी के अनुसार मप्र सिंधी साहित्य अकादमी के निदेशक व भारतीय सिन्धू सभा के राष्ट्रीय महामंत्री राजेश वाधवानी की पहल पर आयोजित आयोजन में पूर्व मंत्री जालम सिंह पटेल, नपा अध्यक्ष नीरज महाराज, भाजपा जिला उपाध्यक्ष विनीत नेमा, नरसिंहपुर ग्रेन मर्चेंट एसोसिएशन के अध्यक्ष सतीश नेमा, पूज्य पंचायत सिंधी समाज के अध्यक्ष पूर्व पार्षद राजेश माखीजा, गोटेगांव सिंधी समाज के अध्यक्ष गुरु माधवानी, करेली सिंधी समाज के अध्यक्ष बस्सूमल बजाज, भारतीय सिन्धू सभा नरसिंहपुर के अध्यक्ष लालची धामेचा, महामंत्री गुलाब बुलवानी, सभा की महिला शाखा अध्यक्ष श्रीमति लाजवंती जैसानी, महामंत्री श्रीमति अंजू सेतवानी, सिन्धू सभा गाडरवारा के महामंत्री शंकर हेमवानी, सभा की करेली इकाई के अध्यक्ष हीरा लालवानी, भाजपा नगर उपाध्यक्ष गुरमुख माखीजा व मप्र्र सिंधी साहित्य अकादमी के निदेशक व भारतीय सिन्धू सभा के राष्ट्रीय महामंत्री राजेश वाधवानी के प्रतिनिधि पुरषोत्तम मीरचन्दानी विशेष रूप से उपस्थित थे।

 

सिंधी संस्कृति, सिंधी बोली, सिंधी खान-पान व स्थानीय कलाकारो को प्रोत्साहन देने की मंशा से आयोजित किये गये सिंधी गीत -संगीत-काव्य संध्या कार्यक्रम में सिंधी शाइरीय जा सूरमा की शुरुवात समाज के ईष्ठ देव भगवान झूलेलाल जी की ज्योत प्रज्वलन एवं झूलेलाल वन्दना से हुई।

कार्यक्रम में सिंधी साहित्य के प्रतिष्ठित गीतकार एवं कवि नारायण श्याम, गोवर्धन भारती, हुन्दराज दुखायल के गीतों व कविताओं की विशेष प्रस्तुति हुई। प्रख्यात सिंधी गायक नारी लच्छ्वाणी ने अपने गायन के साथ उपस्थितों को सिंधी साहित्य की प्रतिभाओं व गायको से परिचित कराया, उन्होंने साहित्य अकादमी के योग्य निदेशक राजेश वाधवानी की भावनाओं का हवाला देते हुये कहा कि जिस समाज में अपनी संस्कृति, साहित्य की सेवा में लगे रचनाकारो की उपेक्षा होती है उस समाज को मृतप्राय: माना जाता है, नरसिंहपुर सिन्धू सभा द्वारा प्रतिभाओ को प्रोत्साहित किये जाने की पहल सराहनीय है ।

उन्होने पहली बार नरसिंहपुर में आयोजित भव्य व व्यवस्थित कार्यक्रम के लिये सिन्धू सभा को साधूवाद दिया। कार्यक्रम में आकर्षण का केन्द्र व देश भर में अपने गायन से नगर को गौरवान्वित करने वाली नरसिंहपुर की उभरती सिंधी गायिका निशी धामेचा की धमाकेदार प्रस्तुति ने श्रोताओं को झूमने मजबूर कर दिया। निशी के गीतों के प्रस्तुतिकरण व विविधता पूर्व गायन की बाहर से आये गायक कलाकारो उपस्थित अतिथियों व उपस्थित श्रोताओं ने भी भरपूर सराहना की, उसके गाये गीतो पर श्रोता देर रात तक खूब थिरके।

पूर्व मंत्री जालम सिंह पटेल ने आयोजक पक्ष को शुभकामनाएं दी व गीत.-संगीत के कार्यक्रम को सराहा। उन्हे पूर्व निर्धारित कार्यक्रमों में शामिल होना था अतएव वे अधिक समय न दे सके।

 

आयोजन के दौरान भारतीय सिन्धू सभा ने अमर शहीद हेमू कालानी की प्रतिमा स्थापित करने भूमि की मांग का ज्ञापन नपा अध्यक्ष नीरज महाराज को सौपा। नपा अध्यक्ष ने अपने उद्बोधन में इस सन्दर्भ में हर संभव सहयोग की बात कही। उन्होने कार्यक्रम की मूल भावना व स्थानीय कलाकारो के प्रोत्साहन की पहल को स्वागत योग्य बताते हुये आयोजक पक्ष को साधूवाद दिया। नपा अध्यक्ष ने स्वयं को, नरसिंहपुर सिंधी समाज से परिवार के सदस्य के रूप में जुडाव को रेखांकित करते हुये भविष्य में और बेहतर आयोजन किये जाने की अपेक्षा की। भाजपा जिला उपाध्यक्ष विनीत नेमा ने अविस्मरणीय नरसिंहपुर गौरव गान व नरसिंहपुर नपा की कचरे वाली गाड़ी में प्रतिदिन बजने वाले निशी धामेचा के जागरुकता वाले गीतो का स्मरण कराते हुये निशी की भूरी-भूरी सारहना की। करेली सिंधी समाज के अध्यक्ष बस्सूमल जी बजाज ने भी आयोजन में अपनी बात रखी ।

स्वागत भाषण सिन्धू सभा के अध्यक्ष लालची धामेचा ने दिया व आभार प्रदर्शन सभा की युवा इकाई के प्रदेश सचिव इंजी निखिल धामेचा ने व्यक्त किया। कार्यक्रम का प्रभावी संचालन सुनील चावला ने किया उन्हे आयोजन के दौरान विशेष रूप से सम्मानित भी किया गया व अन्त में भोपाल के गायक दिलीप लालवानी व स्थानीय कमल चावला की संयुक्त पल्लव प्रार्थना-अरदास से कार्यक्रम का समापन हुआ ।

 

किसनचंद राजमलानी, गोपीचंद चावला, कैलाश चावला, सूनील वाधवानी नानू, खेराजमल दरयानी कारा मामा, पवन वासवानी, कमल चावला, मनोज चावला, सुनील जैतवानी, श्रीमति संगीता-राजकुमार वाधवानी, श्रीमति शारदा- राकेश जैतवानी, मनोज छेतिजा, निखिल धामेचा, उपस्थित अतिथियो का स्वागत स्मृति चिन्ह, शाल से स्वागत- सम्मान करने वालो में शामिल थे । अपरिहार्य कारणोवश आयोजन में शामिल न हो सके म प्र साहित्य अकादमी के निदेशक व सिन्धू सभा के राष्ट्रीय महामंत्री राजेश वाधवानी, करेली जनपद पंचायत अध्यक्ष सुश्री प्रतिज्ञा परिहार, कृष्णा वार्ड पार्षद श्रीमति भारती माखीजा, विश्व हिन्दू परिषद के जिलाध्यक्ष निर्मल वासवानी, नरसिंहपुर सिंधी समाज समाज के वरिष्ठ बुधर मल चावला, मोती वासवानी, समाज सेविका श्रीमति सीमा बालानी ने आयोजन की सफलता हेतू शुभकामना सन्देश भेजे।

 

कार्यक्रम में युवा समाज सेवी गुड्डू मालगुजार, युवा भाजपा नेता विक्रांत पटेल, गुरु सिंह सभा के सरदार मामाजी, अंशुल नेमा, अभिषेक नेमा, नीरज चौरसिया, नरसिंहपुर सिंधी समाज के प्रतिष्ठित समाजसेवी राजेश आसवानी, मोती चावला, संतू वाधवानी, आशीष सेवलानी, दीपक जैसानी, कनैहया लालवानी, परसराम चावला, शंकर मोटवानी, राजेश चावला सहित नरसिंहपुर, करेली,गोटेगांव, गाडरवारा के सिंधी समाज के लोग बड़ी संख्या में उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button
WhatsApp Icon Join Youtube Channel