समदडिय़ा होटल में आए युवक के 2 लाख 10 हजार पार : बैतूल से कार खरीदने शहर पहुंचा था युवक

जबलपुर, यशभारत। ओमती थाना क्षेत्र अंतर्गत बैतूल से जबलपुर कार खरीदने आए पीडि़त के बैग से ग्रैंड समदडिय़ा होटल में दो लाख दस हजार पार कर शातिर चोर चलता बना। दरअसल आरोपी ने पीडि़त को बताया कि वह रोजगार कार्यालय में सुपरवाइजर पद पर पदस्थ है और उसके बेटे का नाम दर्ज करवाने दस हजार लगेंगे। जब पीडि़त ने पैसे दिए और बाथरुम गया। उसी दौरान शातिर आरोपी ने बैग से रुपये पार कर लिए और अब मोबाइल स्विच ऑफ कर लिया। पीडि़त की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच में लिया है।
जानकारी अनुसार पुलिस ने बताया कि विवेकानंद सिंह 47 वर्ष निवासी प्रेमनगर पाथरखेड़ा सारणी जिला बैतूल ने पुलिस को बताया कि वह ठेकेदारी का काम करता है । कार खरीदने के लिये अपने भाई देवानंद एवं बेटा आयुष के साथ जबलपुर आया था। सिविक सेंटर स्थित ग्रैंड समदडिय़ा होटल में रूका था और राधेश्याम सिंह तोमर ,जिससे पहले कभी मिला नही था । राधेश्याम ने बताया कि वह छिंदवाड़ा का रहने वाला हूं। जबलपुर में रोजगार कार्यालय में सुपरवाईजर हूं।25 जुलाई 2022 को राधेश्याम के मोबाइल नम्बरों पर फोन लगाकर बताया कि वह जबलपुर आ रहा है और होटल में रुका है। सुवह लगभग 8 बजे राधेश्याम उसके रूम में आया उस समय उसका भाई देवानंद पूजा करने मंदिर चला गया था। उसने कहा कि बेटे का जबलपुर रोजगार कार्यालय में नाम लिखाने के लिये लगभग 10 हजार रूपये लगेेंगेे। उसने पैसे दिए और बाकी के पैसे अपने बैग में रख लिए।
बाथरुम से आकर बाहर तक छोड़ा
इसके बाद बाथरूम चला गया था और फिर राधेश्याम को लिफ्ट तक छोड़ा लगभग 1 घण्टे बाद जब वह होटल से बाहर निकला तो देखा कि बैग में पालीथीन में रखे 2 लाख 10 हजार रूपये एवं आधार कार्ड गायब थे। उसने तत्काल राधेश्याम को फ ोन लगाया लेकिन उसने बताया कि वह कलेक्ट्रेट में हूं। , वह जैसे ही कलेक्ट्रेेट पहुॅचा और फ ोन लगाया तो राधेश्याम के दोनों नम्बर बंद आ रहे हैं। उसने राधेश्याम की तलाश कि जो नहीं मिला। उसे शंका है कि राधेश्याम ने उसके बैग में पालीथीन में रखे 2 लाख 10 हजार रूपये एव आधारकार्ड चोरी कर लिया है।