सभी को भगवान श्री कृष्ण की कथाओं से प्रेरणा लेना चाहिए : केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया

ग्वालियर | अपने एक दिवसीय प्रवास पर पहुंचे केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने श्री कृष्ण जन्माष्टमी के मौके पर प्राचीन कोटेश्वर महादेव मंदिर पहुंचे, जहां उन्होंने भगवान भोलेनाथ के दर्शन कर विधिवत पूजा अर्चना की। इस दौरान मन्दिर के पुरोहितों ने केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की पूजा करवाई। दरअसल केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ग्वालियर पहुंचते ही कोटेश्वर महादेव मंदिर पर पहुंचे थे जहां दर्शन और विधिवत पूजा अर्चना करने के बाद वह हर वर्ष श्री कृष्ण जन्माष्टमी के मौके पर निकलने वाले चल समारोह कार्यक्रम में शामिल हुए।
कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने भगवान श्री कृष्ण के प्रति यादव समाज की आस्था को बताया और सभी को श्री कृष्ण जन्माष्टमी की शुभकामनाएं दी। इस मौके पर उन्होंने कहा कि सभी समाज वर्गों को भगवान श्री कृष्ण की कथाओं से प्रेरणा लेना चाहिए। कार्यक्रम में यादव समाज के गणमान्य लोगों ने प्रतीक चिन्ह के तौर पर केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य को धनुष बाण भेंट किया है।