सब्जियों के भाव आसमान पर : आम उपभोक्ताओं की हो रही जेब ढीली

मंडला| जिले में लगातार हो रही बारिश से किसान धान के रोपा लगाने में व्यस्त हैं। कुछ क्षेत्रों में जरूर रोपा लगाने पानी की कमी देखी जा सकती है लेकिन इस समय सब्जियों के भाव जरूर आसमान छूने से आम उपभोक्ताओं की जेब ढीली होती नजर आ रही है।
जो आलू-प्याज 25 से 30 रुपए किलो था आज 40 से 50 रूपए बिक रहा है। फूल पत्तागोभी 100 रुपए से 120 रुपए लौकी तोरई 40 से 50 रूपए हरी धनिया 120 रुपए लहसुन अदरक 240 रुपए प्रति किलो खरीदने को मजबूर है आम उपभोक्ता बताया जाता है कि लगातार हो रही तेज बारिश के चलते सब्जियां खराब हो गई है इनका कहना है बरसात में सब्जियों का उत्पादन कम होने से आवक कम होने के कारण सब्जियां महंगी हो गई है टमाटर हैदराबाद से आ रहा है यही कारण है कि 100 रुपए से 120 रुपए प्रति किलो बिक रहा है महेश सिंधिया सब्जी व्यवसायी सब्जी महंगी होने के कारण हमें अपने बजट के सब्जी खरीदना पड़ता है यही कारण है हम एक किलो कि बजाय आधा किलो खरीदने को मजबूर हैं।
जानकी बरसैंया आम उपभोक्ता।