जबलपुरमध्य प्रदेशराज्य

सफेद कुर्ता-सूट बूट पहनकर इमरती तालाब की सफाई: किसी के डंडे से फावड़ा निकला तो कोई कचरे की जगह निकाल रहा था पानी

WhatsApp Icon
Join Yashbharat App

जबलपुर, यशभारत। गढ़ा के इमरती तालाब की सफाई को लेकर नेता से लेकर अफसर सोमवार की दोपहर एकत्रित हुए है। सभी ने पूरी ईमानदारी और मेहतन से तालाब की सफाई की। लेकिन कुछ घटनाक्रम ऐसा हुआ कि वहां मौजूद लोग खुद की हंसी रोक नहीं पाए। दरअसल जिला प्रशासन के अधिकारी सूट-बूट में तालाब की सफाई कर रहे थे लेकिन उनसे कचरा की जगह सिर्फ तालाब का पानी निकल रहा था। यही हाल सफेद कुर्ता-पैजामा पहने कुछ नेताओं का था उनके हाथों में कचरा निकालने वाले औजर तो पूरे थे लेकिन उनसे कचरा नहीं निकल पा रहा था। काफी देर तक नेता-अधिकारी का यह वाक्या चला। इसी बीच एक नेता के हाथ में फावड़ा तो थमा दिया गया लेकिन उनसे कचरा नहीं निकल पा रहा था।

11 copy

फोटो-वीडियो में कैद हुआ सफाई अभियान

इमरती तालाब में भारी तादद में पार्टी नेता और कार्यकर्ता मौजूद थे। सभी ने सफाई अभियान की फोटो और वीडियो बनाए। वीडियो में साफ नजर आ रहा था कि तालाब सफाई की आड़ में सिर्फ फोकस बाजी हो रही थी। जिला प्रशासन के एक अधिकारी तो वीडियो में इस तरह से जूते साफ करते नजर आए जैसे उन्होंने पूरा तालाब ही साफ कर दिया हो।

12 copy

एक नेता फावड़ा से पानी निकाल रहे थे

इमरती तालाब में सफाई अभियान के वक्त एक वाक्या जिसने भी देखा वह अपनी हंसी रोक नहीं पाया। दरअसल एक नेता फोटो-वीडियो बनवाने के चक्कर में तालाब के अंदर से कचरा निकालने की कोशिश कर रहे थे लेकिन उनसे कचरा तो निकला नहीं हर बार पानी ही निकल रहा था।

14 2

रबरवोट में चढ़कर सफाई की नेताओं ने

इमरती तालाब का सफाई अभियान यहीं नहीं रूका माननीय नेताओं ने रबरवोट में चढ़कर तालाब की सफाई की। सारे दिग्गज नेता रबर वोट में सवार हुए और तालाब के किनारे पहुंचकर सफाई की।

13 1

मीडिया से बात करने में परहेज

जिला प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी ने मीडिया कर्मियों से दूरी बनाई। बार-बार मीडिया कर्मी कार्यक्रम के बारे में जानकारी लेने की कोशिश कर रहे थे लेकिन हर बार अधिकारी यह कहकर मना कर रहे थे कोई बड़ा कार्यक्रम नहीं है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button