कटनीमध्य प्रदेश

सपेरों के चंगुल से मुक्त कराए सांप, जंगल में छोड़कर दिखाई मानवीयता

कटनी, यश भारत। वन्य जीव प्रेमी अमिता श्रीवास ने आज नागपंचमी के अवसर पर शहर में सपेरों के चंगुल से 22 सांपो का आज़ाद करवाया। शहर के विभिन्न इलाकों में अपनी स्कूटी से घूम घूमकर अमिता ने सपेरों को रोका और उनके कब्जे से 22 सांप को अपने कब्जे में लेकर वन विभाग की सहायता से जंगल में छोड़ा।

WhatsApp Icon Join Youtube Channel

 

नागपंचमी पर आज शहर आये 12 सपेरों से 100-100 रुपये में सांप खरीदकर पर्यावरण जीव रक्षक सतीश सोनी ने उन्हें जंगल ले जाकर छोड़ दिया। सतीश सोनी ने यशभारत को बताया कि आज नगपंचमी के अवसर पर सांपों को सपेरों के चंगुल से आजाद कराने उन्होंने नई बस्ती, गाँधीगंज, बस स्टैंड, संतनगर समेत अन्य इलाकों में घूम रहे सपेरों को समझाइश दी। उन्हें बताया कि वन विभाग के जीव संरक्षण अधिनियम के तहत यह अपराध है। सपेरे लोग सांपों के जबड़ा सिल देते है और उनके दांत तोड़ देते है। सतीश सोनी ने 12 सपेरों को 100- 100 रुपये की राशि देकर उनके कब्जे से सांपों को मुक्त कराकर वन विभाग के सहयोग से जंगल में छोड़ दिया। उन्होंने आग्रह किया है कि मां लक्ष्मी गौ सेवा समिति को खबर कर आप जहरीले जंतुओं से लोगों का जीवन बचा सकते है। इस मोबाइल नम्बर पर उनसे संपर्क करें।Screenshot 20240809 171506 WhatsApp

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button