
सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव और पूर्व मंत्री आजम खान ने लोकसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है। दोनों नेताओं ने इस बार विधानसभा चुनाव में जीत हासिल की है। ऐसे में अब दोनों 2027 तक विधायक रहेंगे। अखिलेश आजमगढ़ से जबकि आजम खान रामपुर से सांसद थे। अखिलेश करहल से विधायक बने रहेंगे। वहीं, सीतापुर जेल में बंद आजम खान ने रामपुर सीट से चुनाव लड़कर जीत हासिल की थी।