जबलपुरभोपालमध्य प्रदेशराज्य
सनातन हिंदू एकता’ पदयात्रा : बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर 17 किलोमीटर का सफर तय करके छतरपुर के पेप्टेक टॉउन पहुंचेंगे
दमोह /छतरपुर l ‘सनातन हिंदू एकता’ पदयात्रा का आज शुक्रवार को दूसरा दिन है। आज यात्रा की शुरुआत बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर पं. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के द्वारा भक्तों के मेला सहित कदारी फार्मेसी कॉलेज से हुई है। पं. शास्त्री 17 किलोमीटर का सफर तय करके छतरपुर के पेप्टेक टॉउन पहुंचेंगे। यहीं रात्रि विश्राम करेंगे।
आज पदयात्रा कदारी से गठेवरा पहुंचेगी, जहां यात्रियों को दोपहर का भोजन कराया जाएगा। इसके बाद यह आगे बढ़ते हुई रुद्राक्ष होटल से छतरपुर शहर में प्रवेश करेगी। छत्रसाल चौराहे पर पं. शास्त्री एक सभा को संबोधित करेंगे। इस सभा में हैदराबाद की गोशामहल विधानसभा सीट से बीजेपी विधायक टी राजा भी शामिल होंगे।
शाम को पदयात्रा बस स्टैंड होते हुए नौगांव रोड के पेप्टेक टाउन पहुंचेगी, जहां रात्रि भोजन के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम और प्रवचन होंगे। पेप्टेक टाउन में दिल्ली की गायिका शीतल पाण्डेय, बिन्नू रानी और हिमालय यादव प्रस्तुति देंगे।