इंदौरग्वालियरजबलपुरभोपालमध्य प्रदेशराज्य

सनकी झोलाछाप डॉक्टर पर FIR:कुत्ते की बेरहमी से हत्या को मेनका गांधी ने लिया संज्ञान

डबरा के सिमरिया में कुत्ते को बेरहमी से पीटकर उसके हाथ पैर, गर्दन काट कर मार डालने वाले मामले को मेनका गांधी ने संज्ञान में लिया है। मेनका गांधी की संस्था PFA एनिमल के सदस्यों ने डबरा देहात थाना पहुंचकर घेराव किया। टीम आसपास के कई आवारा कुत्तों को लेकर थाने पहुंचे थे। उनका यह प्रदर्शन देखकर पुलिस घबरा गई।

जिस पर पुलिस ने तत्काल कुत्ते को बेरहमी से मारने वाले डॉक्टर के खिलाफ पशु क्रूरता अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है। आरोपी बंगाली डॉक्टर को पुलिस ने हिरासत में लिया है। उससे पूछताछ की जा रही है। इस पूरी घटना का वीडियो रविवार को सोशल मीडिया पर सामने आया था, जबकि घटना 10 से 15 दिन पहले की बताई जा रही है। पुलिस मामले की छानबीन की कर रही है।

यह है पूरा मामला
ग्वालियर में सोशल मीडिया पर दो दिन पहले एक VIDEO सामने आया था। यह VIDEO जिसने भी देखा है वह हैरान रह गया था। इनमें एक सनकी युवक एक वेजुबान कुत्ते को बेरहमी से पीट रहा है। वह पीटने के बाद उस कुत्ते को कसाई की तरह धारदार हथियार से काट कर मार डालता है। युवक पहले उसके पैर काटता है फिर हाथ और आखिर में सिर काटता हुआ दिख रहा है। जब इस वीडियो के बारे में जानकारी जुटाई तो पता लगा कि यह वीडियो डबरा के वार्ड क्रमांक एक सिमरिया गांव के बंगाली डॉक्टर का है। हुआ यह था कि करीब 10 से 15 दिन पहले झोलाछाप डॉक्टर के बेटे को इस आवारा डॉग ने काट लिया था।

घाव कुछ ज्यादा गंभीर भी नहीं था। इस पर बंगाली डॉक्टर को काफी गुस्सा आया। वह दिन रात इस डॉग को तलाश रहा था। घटना के अगले दिन उसे यह आवारा कुत्ता गांव के सरकारी स्कूल के पीछे मिल गया।

इसके बाद उसने उसे पकड़ा और गर्दन पर पैर रखकर पीटना शुरू कर दिया। डॉग को पकड़ने के बाद बंगाली डॉक्टर ने पहले उसे पीटा, जब वह अधमरा हो गया तो चाकू निकाल कर उसे काट कर मार डाला। उसके कई टुकड़े कर दिए। यह VIDEO गांव के ही कुछ लोगों ने बना लिया था। उस समय तो मामला गर्म था, लेकिन बाद में उसे लोगों ने सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।

थाने पर कुत्तों के साथ घेराव, घबराई पुलिस
इस मामले ने जब तूल पकड़ा जब मेनका गांधी की संस्था PFA एनिमल लवर्स डबरा देहात थाना पहुंच गई। PFA एनिमल लवर्स की टीम से छाया तोमर ने मामले की शिकायत की और तत्काल बंगाली डॉक्टर को गिरफ्तार करने की मांग की।

डॉग लवर्स का प्रदर्शन का तरीका भी अनोखा था। वह अपने साथ कई आवारा कुत्ते और पिल्ले लेकर थाने पहुंचे थे। इसके बाद उनकी शिकायत पर पुलिस ने पशु क्रूरता अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया। VIDEO में कुत्ते की हत्या करने वाले की पहचान बंगाली डॉक्टर सागर विश्वास उर्फ राकेश के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपी को भी हिरासत में ले लिया है। फिलहाल उससे पूछताछ की जा रही है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
WhatsApp Icon Join Youtube Channel