सदन में बोले विधायक संदीप जायसवाल – अब एजेंडे में न आए घंटाघर सड़क का मामला, सभी चाहते हैं सड़क अच्छी बने….कोई मतभेद नहीं, यह भी बोले विधायक – मेयर की सोच अच्छी।

कटनी। नगर निगम परिषद की बैठक जारी है। विधायक संदीप जायसवाल ने सदन में घंटाघर सड़क के मुद्दे पर खुलकर अपनी बात रखी। विधायक ने कहा कि वे सड़क के चौड़ीकरण के विरोधी कतई नहीं है। नगर निगम चौड़ीकरण की अपनी प्रक्रिया को पूरा करे और अच्छी सड़क बनाए। वे केवल इतना चाहते है कि तात्कालिक राहत के लिए इसमें डामर की एक परत बिछा दी जाए। विधायक संदीप जायसवाल ने कहा कि इस मुद्दे पर दो जनप्रतिनिधियों के बीच मतभेदों की खबरें आती रहती है, लेकिन ऐसा नहीं है। कोई मतभेद नहीं है। हर कोई चाहता है काम अच्छा हो। उन्होंने आयुक्त से कहा कि आप सड़क निर्माण की सारी प्रक्रिया को जल्द से जल्द पूरा कराएं। विधायक ने कहा कि अब इस सड़क का मामला सदन की बैठक में नहीं आना चाहिए, अब काम होना चाहिए। विधायक की बात पर मेयर प्रीति सूरी ने भी सहमति जताई।
विधायक ने सदन में स्पष्ट किया कि शहर में जब कोई विषय पर दो मत आते तीन मत आते तो एक वर्ग सक्रिय हो जाता है। अरे उनकी आपसी लड़ाई में विकास नहीं हो रहा। क्या घर घर में सदस्यों के बीच मतांतर नहीं होता। महापौर जी का मत है कि पूरी सड़क चौड़ीकरण करके ही उसको बनाया जाए और मुझे लगता है कि जनता को बहुत परेशानी है इसमें समय लगेगा। इसलिए डामर की एक लेयर डाल दी जाए। विधायक संदीप जायसवाल ने कहा मैं इस परिषद में मतदान का हिस्सा नहीं। मैं सिर्फ बात रख सकता हूं लेकिन जहां मैं मतदान का हिस्सा हूं, वहां बार कर सकता हूं। राज्य शासन निर्देश दे सकता है। आपके एक्ट में भी शक्ति निहित है। उन्होंने कहा अधिग्रहण और चौड़ीकरण की कार्रवाई में एक भी सदस्य बता दे की उन्होंने रोक लगाई हो। उन्होंने पूर्व में खुद कहा था कि सड़क के चौड़ीकरण किया जाए। 28 अक्टूबर 2022 को भी मैंने कहा था डामरीकरण या सीसी, जो आपको करना हो। मैं सिर्फ इतना बोल रहा हूं कि शासन के निर्देश से आप क्या कार्रवाई कर रहे हैं। यह आपका विषय है लेकिन सड़क चौड़ीकरण भू अधिग्रहण की कार्यवाही में कोई रोक नहीं आई है बल्कि मैं तो कहूंगा कि मेरे ध्यान आकर्षण लगाने से ढाई हफ्ते में जो तेजी कमिश्नर साहब आपने की है वह ढाई साल में नहीं आई। मैं चाहता हूं और तेजी से काम करो। नगर निगम कटनी आगे बढ़कर दो ढाई करोड रुपए मुआवजे और क्षतिपूर्ति देने को तैयार है इसके लिए आप सब परिषद के लोग अध्यक्ष, महापौर, बधाई के पात्र हैं। उन्होंने सदन में मेयर की प्रशंसा करते हुए कहा कि वो अच्छी सोच की महिला हैं और शहर में अच्छा काम करना चाहती हैं। बस उन्हें काम करने दिया जाए।
