दमोह। देहात थाना अंतर्गत सागरनाका चौकी क्षेत्र के कौरासा के पास एक भीषण सड़क हादसा हो गया। जानकारी के अनुसार, आयशर ट्रक ने फसल लेकर मंडी जा रही ट्रैक्टर-ट्राली को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों वाहन सड़क पर बुरी तरह फंस गए।
सूचना मिलते ही चौकी प्रभारी रोहित द्विवेदी पुलिस स्टाफ के साथ तत्काल मौके पर पहुंचे और जेसीबी की मदद से दोनों वाहनों को सुरक्षित निकलवाया। हादसे में वाहन चालकों को मामूली चोटें आई हैं, जिन्हें प्राथमिक उपचार दिया गया।
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर ट्रैफिक व्यवस्था बहाल की और मामले की जांच शुरू कर दी है। गनीमत रही कि इस हादसे में कोई बड़ी जनहानि नहीं हुई।
Back to top button