सड़क पर बैठे आवारा मवेशियों से बढ़ रही थी दुर्घटना की संभावना : छपारा नगर परिषद ने पकड़ने की शुरू की कार्रवाई,पशु पालकों में मचा हड़कंप
सिवनी यश भारत-जिले के छपारा नगर में आवारा मवेशियों के झुंड सड़क पर नजर आ रहा था। जिससे दुर्घटनाओं की संभावना बढ़ गई थी। और वाहनों को आने जाने में असुविधा हो रही थी। जिसकी शिकायत के बाद नगर परिषद ने आवारा मवेशीयों को पकड़ने की कवायद शुरू कर दी है। सड़कों में डेरा डालकर बैठने वाले मवेशियों को पकड कर गोशाला भेजने की कार्रवाई की जा रही है।
जानकारी के अनुसार नगर परिषद ने मवेशियों को पकड़ कर नजदीक की गोशाला सरंडिया पहुंचाया है। नगर परिषद की इस कार्रवाई से उन पशु पालकों में हड़कंप मच गया है जो अपने मवेशियों को सड़कों में छोड़ दिया करते थे। नगर परिषद की कार्रवाई शुरू करने के बाद कई मवेशी मालिक इस कार्रवाई के दौरान अपने-अपने मवेशी होने का दावा करते नजर आए। पूर्व में इस कार्रवाई को लेकर नगर परिषद ने मुनादी भी कराई थी। तब मवेशी मालिकों पर कोई असर नहीं हुआ।
मवेशियों को खुला छोड़ने के कारण लोगों को आने जाने में परेशानियां हो रही थी। इतना ही नहीं मवेशियों से वाहन चालक भी टकराकर दुर्घटना का शिकार हो रहे थे। साथ ही बस स्टैंड में कई बार मवेशी दो पहिया वाहन में रखे सब्जी का बैग इत्यादि छीन कर नुकसान पहुंचा रहे थे। फिलहाल नगर परिषद ने लगभग दस बेसहारा मवेशियों को पकड़ कर गोशाला भेजा है। परिषद के सीएमओ ने कहा कि आगे यह कार्रवाई जारी रहेगी।