

जबलपुर, यशभारत। सड़क दुर्घटनाओं में मौतों का आंकड़ा लगातार बढ़ता ही जा रहा है। ताजा मामला माढ़ोताल, बरगी और कटनी का है। जहां एक युवक औ वृद्ध को बेकाबू कार ने कुचल कर मौत के घाट उतार दिया तो वहीं गाय को बचाने के चक्कर में एक अधेड़ की दर्दनाक मौत हो गयी। तो वहीं बाइकों की सीधी टक्कर में युवक ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले जांच में लिए है।
माढ़ोताल पुलिस ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि अजान मंसूरी पिता अजहर मंसूरी 60 वर्ष सूरतलाई की ओर जा रहा था, तभी पीछे से आ रही कार क्रमांक एमपी 20 सीजे 9680 के चालक ने बाइक सवार वृद्ध को सीधी टक्कर मार दी। हादसे के दौरान वृद्ध बाइक समेत रोड से पांच फिट दूर जा गिरा। जिसे सिर में गंभीर चोट आई। आनन-फानन में वृद्ध को अस्पताल में भर्ती किया गया, जहां इलाज के दौरान वृद्ध ने दम तोड़ दिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर, फरार कार चालक को तलाश करने में जुटी है।
19 वर्षीय युवक का शव देख माँ हो गयी बेहोश
वहीं पनागर थाना निवासी राहुल कोल 19 वर्ष पिता राकेश कोल पेशे से मजदूरी करता है। जो अपनी बाइक से रिश्तेदारी में जा रहा था। तभी पाटन बायपास पर कार क्रमांक एमपी 20 सीएल 9552 के चालक ने 12 मार्च 2022 को जोरदार टक्कर मार दी। घटना के बाद युवक को मेडिकल अस्पताल में भर्ती किया गया था, लेकिन इलाज के दौरान युवक की सोमवार की दरमियानी रात दर्दनाक मौत हो गयी। वहीं, युवक की मौत की खबर जैसे ही उसके परिजनों को लगी, वह फफक-फफक कर रोने लगे। माँ ने जब अपने लाडले का शव देखा तो बेहोश हो गयी। जिसे परिजनों और पुलिस ने जैसे-तैसे सम्हाला। पुलिस ने मर्ग कायम कर, मामला जांच में लिया है।
हेलमेट के बाद भी सिर में चोट : मौत
वहीं शाह नगर जिला पन्ना निवासी दिनेश कुमार गुप्ता 52 साल अपनी बाइक से रिश्तेदारी में जा रहे थे, तभी मंटोला कटनी में गाय को बचाने के चक्कर में एक बाइक से सीधी टक्कर हो गयी। हादसे में अधेड़ को गंभीर अवस्था में स्थानीय अस्पताल में भर्ती किया गया। जहां से उसे जबलपुर मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया था। जहां दरमियानी रात अधेड़ ने दम तोड़ दिया। घटना के वक्त अधेड़ हेलमेट लगाए हुए थे, लेकिन बावजूद इसके सिर में गंभीर चोट आ गयी। प्रकरण दर्ज कर, पुलिस आरोपी को सरगर्मी से तलाश कर रही है।
बाइकों में सीधी भिडंत : युवक की मौत
वहीं चनेरी मुकनवारा निवासी 23 वर्षीय गोपी मरकाम अपनी बाइक से काम से घर लौट कर जा रहा था, परिजनों को रास्ते में फोन किया कि थोड़ी देर में पहुंच रहा है। लेकिन बाद में उसका शव ही घर पहुंच सका। बाइक सवार युवक को एक अज्ञात तेज रफ्तार बाइक सवार ने घाट पिपरिया में सीधी टक्कर मार दी। जिसके चलते युवक की इलाज के दौरान दर्दनाक मौत हो गयी। पुलिस मामलों की बारीकी से जांच कर रही है।