जबलपुरमध्य प्रदेश
सट्टेबाज आरोपी को पुलिस ने दबोचा : 10 हजार रुपए, 3 मोबाइल जब्त

जबलपुर, यशभारत। लार्डगंज के पायल वाला मार्केट के पास पुलिस ने एक आरोपी को सट्टा लिखते हुए दबोच लिया। पकड़े गए आरोपी से पुलिस ने 10 हजार रुपए, 3 मोबाइल जब्त किए है।
पुलिस ने बताया कि सूचना मिली कि कछियाना के पायल वाला मार्केट के पास सट्टा लिखा रहा है। सूचना पर घेराबंदी कर शरद मिश्रा 50 वर्ष निवासी गोलबजार महाकैाशल स्कूल के पीछे लार्डग्ंाज को दबोचा गया। जिसके कब्जे से नगद 10 हजार 310 रूपये, कैलकुलेटर, सेमसंग, माईक्रोमेक्स लावा कम्पनी के 3 मोबाइल, जब्त करते हुये आरोपी के खिलाफ कार्यवाही की गई।