सटोरिए दिलीप खत्री को पुलिस ने दबोचा : न्यायालय में किया जा रहा पेश, रिमांड में जा सकता है आरोपी

जबलपुर, यशभारत। दुबई से आनलाइन किक्रेट सट्टा संचालित करने वाले सतीश सनपाल के करीब दिलीप खत्री को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। दिलीप मई माह से समय से फ रार था वह आत्मसर्पण करने की फि राक में था। उस पर चार हजार रुपये का इनाम भी था। ओमती पुलिस ने उसे उस वक्त गिरफ्तार किया, जब वह आत्मसमर्पण करने के लिए कोर्ट जा रहा था। वह कोर्ट में दाखिल हो पाता, इसके पूर्व घेराबंदी कर उसे दबोचा गया। उसे आज गुरुवार को न्यायालय में पेश किया जा रहा है। जहां से उसकी पुलिस रिमांड मांगी जाएगी।
ओमती पुलिस ने दिलीप, विवेक, संजय समेत हरीश मनानी उर्फ विक्की व अंकित पमनानी के खिलाफ बंदूक की नोंक पर एक परिवार को बंधक बनाने और क्रिकेट की सट्टे की रकम वसूलने के लिए चावला रेस्टारेन्ट और मकान की रजिस्ट्री अपने नाम कराने का प्रकरण दर्ज किया था। इसके अलावा दिलीप पर अन्य प्रकरण भी दर्ज है।