सख्त बैरिकेडिंग से लॉक हुए क्षेत्र: गढ़ा, गोरखपुर, रांझी और अधारताल में कोरोना की चैन तोड़ने निगम का प्रयास
कोरोना चेन को तोड़ने निगमायुक्त संदीप जी आर ने दिखाई सख्ती

जबलपुर यशभारत। कोरोना की चेन को तोड़ने के लिए निगमायुक्त संदीप जी आर निरंतर सख्ती दिखाकर अनेक प्रयास कर रहे हैं। शासन के निदेर्शों के अनुरूप निगमायुक्त संदीप जी आर ने गढ़ा, गोरखपुर, रांझी अधारताल ,संजय गांधी मार्केट बलदेव बाग सहित अन्य क्षेत्रों में सख्त बैरिकेडिंग करा कर कोरोना की चेन को तोड़ने में नागरिकों से सहयोग की अपेक्षा की।
निगमायुक्त संदीप जी आर ने बताया कि बैरिकेडिंग कराने से एक और ओर संक्रमण की चेन को तोड़ने में सफलता मिलेगी वहीं दूसरी ओर संबंधित क्षेत्रों के सम्माननीय नागरिकों को भी संक्रमण से बचाया जा सकेगा। निगमायुक्त श्री संदीप जी आर के निर्देश पर संबंधित अधिकारियों के द्वारा संभाग क्रमांक 1 के महाराणा प्रताप वार्ड और त्रिपुरी वार्ड के 17 सड़कों पर बैरिकेडिंग कराई गई। उक्त दोनों वार्डो में कोरोना का अधिक फैलाव हुआ है जिसके मद्देनजर प्रशासन ने जनहित को देखते हुए बैरिकेडिंग कराने का निर्णय लिया है।
निगमायुक्त श्री संदीप जी आर ने बताया कि लोक हितों को ध्यान में रखकर नगर निगम द्वारा बैरिकेडिंग कराई जा रही है। इस अवसर पर निगमायुक्त श्री संदीप जी आर ने बताया कि कोरोना संक्रमण को तोड़ने एवं नागरिकों को कोरोना के संक्रमण से बचाने के लिए आवश्यकता के अनुसार बैरिकेडिंग का कार्य कराया जा रहा है और इस कार्य के लिए संबंधित अधिकारियों को कड़े निर्देश जारी किए गए हैं। निगमायुक्त श्री संदीप जी आर ने बताया कि कोरोना का संक्रमण जिन क्षेत्रों में भी हो रहा है
उन क्षेत्रों पर निगम प्रशासन द्वारा निरंतर निगरानी रखी जा रही है एवं आवश्यकता के अनुसार संबंधित क्षेत्रों को सील कर सख्त बैरिकेडिंग कराई जा रही है एवं यह कार्य आवश्यकता के अनुसार भविष्य में भी निरंतर कराया जाएगा। निगमायुक्त श्री संदीप जी आर ने आशा व्यक्त की है कि बैरिकेडिंग कराने से कोरोना के संक्रमण को तोड़ा जा सकेगा। इस कार्य में नगर निगम के सभी संभागीय अधिकारी, संभागीय यंत्री, उपयंत्री, तथा मुख्य स्वच्छता निरीक्षकों आदि की उल्लेखनीय भूमिका थी।