
जबलपुर, यशभारत। संस्कारधानी की बेटी ने हॉकी सीनियर राष्ट्रीय चैम्पियनशिप 2021 में मध्य प्रदेश की टीम का प्रतिनिधित्व करते हुए झाँसी में आयोजित प्रतियोगिता में गोल्ड पाकर शहरवासियों को गौरवान्वित होने का अवसर प्रदान किया। शमा बानो के पिता शौकत अली पुलिस लाइन जबलपुर में पदस्थ है। लाडली की स्वर्णिम उपलब्धि पर पुलिस विभाग ने हर्ष व्यक्त करते हुए उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएँ दीं।
सेमीफाईनल में महाराष्ट्र को हराया और फाईनल में हरियाणा को हराकर जीत हासिल की। इस दौरान शमा बानों ने कहा कि आजकल युवाओं का खेल के प्रति लगाव कम हो रहा है। जीवन में खेल के प्रति लगाव आवश्यक है और यह अत्यंत ही लाभदायक है। उन्होंने अपनी जिंदगी के बारे में बताया कि उन्हें परिवार से किसी भी प्रकार की कभी रोकटोक का सामना नहीं करना पड़ा। इसके लिए उन्होंने मुख्यमंत्री शिवराज सिहं चौहान, पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ बहुगुणा का विशेष आभार व्यक्त किया है। उनका कहना है कि इन्ही से प्रेरणा लेकर आज उन्होंने यह मुकाम हासिल किया है।