संदिग्ध परिस्थितियों में युवक की मौत, परिजनों ने जताया हत्या का संदेह, लाश रखकर प्रदर्शन, कोतवाली पुलिस ने दिया कार्रवाई का आश्वासन, तब समाप्त हुआ प्रदर्शन

कटनी, यशभारत। माधवनगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत कटाएघाट में युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत का मामला सामने आया है। पुलिस का कहना है कि युवक की कटनी नदी के पानी में डूबने से मौत हुई है, जबकि परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया है और आरोपियों पर कार्रवाईकी मांग को लेकर गर्ग चौराहा में धरने पर बैठ गए। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और परिजनों से बात कर उचित वैधानिक कार्रवाई का आश्वासन दिया। बताया जाता है कि युवक के शरीर पर कई जगह गहरे घाव है और पैर पर जलने के निशान है, जिससे पूरा मामला संदिग्ध नजर आ रहा है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
इस संबंध में प्राप्त जानकारी के मुताबिक कोतवाली अंतर्गत खिरहनी फाटक निवासी 35 वर्षीय विक्की निषाद पिता प्रेमलाल निषाद होली के दूसरे दिन कल शनिवार की दोपहर अपने दोस्तों के साथ कटाएघाट में नहाने के लिए गया था। इसी दौरान संदिग्ध परिस्थितियों में उसकी मौत हो गई। घटना के बाद दोस्तों ने परिजनों को घटना की सूचना दी। सूचना मिलने पर परिजन कटाएघाट पहुंचे और विक् की निषाद को अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। खबर मिलने के बाद माधवनगर पुलिस पहुंची और मर्ग पंचनामा करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय भिजवाया। पुलिस ने पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया और मर्ग दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है।
शरीर में गहरे घाव और जलने के निशान
परिजनों का कहना है कि विक्की के दोस्तों ने बताया कि उसकी गहरे पानी में डूबने से मौत हुई है, जबकि विक्की के शरीर में जलने के निशान है। जिससे उसकी हत्या किए जाने का संदेह है। मृतक के भाई ने बताया कि करीब ढाई बजे विक्की के दोस्तों ने घटना की सूचना दी। सूचना मिलने पर कटाएघाट पहुंचे तो विक्की का शव नदी से बाहर था। शव को लेकर तत्काल जिला अस्पताल लेकर आये, जहां डॉक्टरों ने परीक्षण कर मृत घोषित किया व पोस्टमार्टम के लिए भेजा। इस पूरे मामले में पुलिस युवक की मौत पानी में डूबने से बता रही है।
भाई और पत्नी ने लगाए आरोप
मृतक के भाई और पत्नी ने मीडिया से बातचीत में बताया कि खिरहनी फाटक में रहने वाले बबलू निषाद, राहुल निषाद, विनय निषाद एवं नवीन निषाद से करीब एक साल पहले विवाद हुआ था। विवाद के बाद इन लोगों ने मारने की धमकी दी थी। पत्नी का कहना है कि उसके पति को नहाने के बहाने कटाएघाट ले जा गया और यहां पहले जलाया गया और बाद में कटाएघाट से धक्का दे दिया गया। जिससे उसकी मौत हो गई।



