संदिग्ध अवस्था में मिला विवाहिता का शव:बिछुआ के सामरबोह में 2 दिन से लापता महिला की कुएं में मिली लाश, 3 महीने पहले हुआ था विवाह

संध्या उईके, महज तीन माह पूर्व विवाह बंधन में बंधने वाली इस नवविवाहिता की अभी हाथों की मेहंदी भी नहीं छूटी थी कि उसकी चिता सज गई। दो दिनों से संदिग्ध रुप से लापता संध्या का शव मंगलवार के दिन घर के पीछे कुंए में उतराते हुए मिला है, सूचना के बाद पुलिसने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरु कर दी है।
जानकारी में बिछुआ थाना प्रभारी पूरवा चौरसिया ने बताया कि फुटेरा गांव की 23 वर्षीय संध्या का विवाह सामरबोह बिछुआ निवासी पवन उईके के साथ तीन माह पूर्व 25 मई को सामाजिक रीति-रिवाजों से हुआ था, अभी संध्या के हाथों की मेहंदी भी नहीं छूटी थी कि उसका शव मंगलवार के दिन मिलने के बाद सनसनी फैल गई।
दरअसल संध्या सात अगस्त से संदिग्ध रुप से लापता थी, इसके बाद से उसकी लगातार तलाश की जा रही थी। पुलिस के साथ ससुराल और मायके पक्ष के लोग तलाश में जुटे थे, इसी बीच मंगलवार की सुबह संध्या का शव घर के पीछे कुंए में उतराते हुए मिला। पुलिस ने सूचना के बाद शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।