
जबलपुर, यशभारत। आंखों में पानी, आवाज लडख़ड़ाती हुई, दर्द था इस बात का कि जिसे पाल-पोषकर इतना बड़ा किया वही यह कहकर चली जाए कि पिता जी आपके साथ मुझे नहीं रहना है। यह बात अगर बालिग होने पर वो कहती तो दिल को सुकून था। लेकिन मात्र 17 साल की उम्र में वह यह कहकर घर छोड़कर चली गई यह गले नहीं उतर रहा। यह सब बातें संजीवनी नगर थाना पहुंचे उस पिता की थीं, जिसकी नाबालिग लड़की का अपहरण क्षेत्र का एक बदमाश करके ले गया। पिता का कहना है कि उसकी बेटी नासमझ है और इसी का फायदा उठाकर मनचला उसे अपने साथ ले गया है। पुलिस ने शिकायत पर अपहरण का मामला दर्ज कर, आरोपी की तलाश शुरु कर दी है।
पुलिस ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि गजरथ नगर निवासी पिता ने रोते हुए थाने में शिकायत की है कि उसकी नाबालिग बेटी को कक्षा बारहवीं में पढ़ती थी। जिसको क्षेत्र का एक युवक फोन किया करता था, करीब एक साल से दोनों की बातें चल रहीं थीं।
दूसरी जाति का है युवक
जानकारी अनुसार किशोरी ने पहले अपने घर में बात की लेकिन युवक दूसरी जाति का है, जिसके बाद परिजनों ने विरोध किया। जिसके बाद युवक ने किशोरी को अपने प्रेमजाल में फंसा लिया और अपहरण कर फरार हो गया।
मैं स्वतंत्र रहना चाहती हूँ
पीडि़त परिजनों ने थाने पहुंचकर बताया कि किशोरी हमेशा कहती थी कि वह स्वतंत्र रहना चाहती है, उसे परिवारजनों से कोई लेना देना नहीं है। इस अपहरणकांड के बाद क्षेत्र में सनसनी का माहौल है तो वहीं पीडि़तों के आंसू नहीं थम रहे है।