संजीवनी नगर में हवाई फायरिंग करने वाले 4 बदमाश धराए : दुकान संचालक की कार में बरासाईं थी गोलियां
आरोपियों के कब्जे से कट्टा और पिस्टल बरामद

जबलपुर, यशभारत। संजीवनी नगर थाना अंतर्गत गंगा नगर के रानीदुर्गावति स्कूल के पहले स्थित पटैल ट्रेडर्स के संचालक की कार और दुकान में दो बाइकों में सवार चार नकाबपोशों ने दनादन चार हवाई फ ायर किए और हथियार लहराते हुए मौके से फरार हो गए थे। जिसके बाद मुस्तैद पुलिस ने देर रात चारों आरोपियों को दबोचकर, घटना में प्रयुक्त कट्टा और एक पिस्टल जब्त की है। पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ जारी है।
जानकारी अनुसार रानीदुर्गावति स्कूल के पहले, पटैल ट्रेडर्स की दुकान है। संचालक चेतराम पटैल और उनका बेटा अंकित पटैल इसका संचालन करते है। कल देर रात करीब साढे ग्यारह बजे की घटना है। संचालक खाना खा रहे थे। तभी बाहर गोलियों की आवाज आई। जब दुकान संचालक और आसपास वालेां ने देखा तो बाहर खड़ी कार की नंबर प्लेट पर बुलेट लगी थी। पुलिस को कारतूस बरामद हुए थे। घटना के बाद से ही पुलिस सीसीटीव्ही फुटेज खंगाल रही थी। साथ ही संचालक के कथन लिए गऐ। जिसके बाद पुलिस ने चारों बदमाश मुक्की पटैल, लक्की पटैल,यश तिवारी और अंकित पटैल को दबोच लिया है। आरोरियों ने घटना में पिस्टल और कट्टा प्रयुक्त किया था। जिसे पुलिस ने आरोपियेां के कब्जे से बरामद कर लिया है। पकड़े गए आरोपी पुराने बदमाश बताए जा रहे है। लिहाजा पुलिस जांच जारी है।कार्रवाई में थाना प्रभारी सोभना मिश्रा के मार्गदर्शन में धनवंतरी चौकी प्रभारी सतीश झारिया और उनकी टीम की सराहनीय भूमिका रही।