संजीवनी नगर में प्रोडेक्शन मैनेजर के घर लाखों की चोरी : दरवाजे का कुंदा उखाड़कर कीमती जेवरात ले उड़े चोर
पुलिस खंगाल रही सीसीटीव्ही फुटेज, चोरों का सुराग नहीं
जबलपुर, यशभारत। चोरी की वारदातें थमने का नाम नहीं ले रही हैं, जिसकी एक बानगी आज संजीवनीनगर थाना क्षेत्र के गुजराती कॉलोनी, गंगानगर में उस वक्त देखने मिली जब पेपर मिल में पदस्थ एक प्रोडेक्शन मैनेजर सपरिवार अपने मामा के घर गया था। तभी देर रात चोरों ने सूने मकान के दरबाजे का कुंदा उखाड़कर अममारी का लॉक तोड़ा और लाखों रुपए के कीमती जेवरातों पर हाथ साफ कर, रफूचक्कर हो गए। पुलिस अब सीसीटीव्ही फु टेज खंगाल रही है। लेकिन अभी तक कोई सबूत हाथ नहीं लगा है।
जानकारी अनुसार मनीष दुबे उम्र 32 वर्ष निवासी गुजराती कॉलोनी गंगानगर ने थाने पहुंचकर पुलिस को बताया कि जबाली पेपर में प्लांट प्रोडेक्शन मैनेजर के पद पर रिछाई जबलपुर में वह पदस्थ है और घर से सपरिवार अपने मामा के घर प्रोफेसर कॉलोनी माढ़ोताल गया था, रात करीब 9 बजे घर वापस आकर देखा तो वाउण्ड्री के मेनगेट का ताला लगा हुआ था, अंदर जाकर देखा तो दरवाजे का कुंदा उखड़ा हुआ था अंदर अलमारी में रखा सोने का बड़ा हार, एक छोटा हार, 6 अंगूठी, एक पंचाली मंगलसूत्र, 4 मंगलसूत्र, 4 जोड़ी बाले, 2 जोड़ी कंगन, चांदी की एक जोड़ी बड़ी पायल, 4 जोड़ी पतली पायल, 2 करधन, 14 बिछिया, 2 कटोरी, 2 चम्मच, चांदी की 7 चूड़ी, 10 सिक्के, लक्ष्मी गणेश जी की मूर्ति आदि जेवरातों पर चोर हाथ साफ कर गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर, जांच में लिया है।