संजीवनी नगर पुलिस ने 6 वाहन चोरों को दबोचा : नगद और माल सहित 17 लाख जब्त

जबलपुर, यशभारत। थाना संजीवनी नगर ने 6 वाहन चोरों को पकडऩे में बड़ी सफलता हासिल की है। पकड़े गए आरोपी दूसरे जिले से वाहन चोरी कर, जबलपुर में कबाड़ी के यहां वाहन और इंजन कटवाकर, चाँदी काट रहे थे। जिनके कब्जे से पुलिस ने 17 लाख रुपए की जब्ती की है।
जानकारी अनुसार पुलिस को सूचना मिली कि गजरथ मैदान लाल बिल्उिंग के पीछे एक हाइवा खड़ा है। जिसके बाहर खड़े होकर तीन व्यक्तियों द्वारा हाइवा बेंचने की बात की जा रही है। जो चोरी का हो सकता है। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने हाइवा क्रमांक एमएच 34 एम 9340 को जब्त कर, तीनों आरोपी सचिन नाग पति नारायण सिंह नाग उम्र 42 वर्ष निवासी ग्राम त्रिलोकी छिंदबाड़ा, कपिल रंगारे उम्र 25 वर्ष निवासी सिवानी, सुनील चक्रवर्ती उम्र 18 वर्ष निवासी सिवनी को दबोच लिया।
ऐसे की कार्रवाई
पकड़े गए आरोपियों से जब पुलिस ने पूछताछ की तो उन्होने बताया कि उक्त हाइवा को नागपुर और चंद्रपुर के बीच से पकड़ा है तथा जबलपुर आकर संजय बामनिया उर्फ संजू के माध्यम से कटनी निवासी देवेन्द्र कुमार चौबे को दो लाख रुपए में बेचने की जानकारी दी और फोन पे पर 95 हजार रुपए लिए थे। जिसके बाद पुलिस ने सचिन नाग से 1 लाख 70 हजार रुपए रकम जब्त कर आरोपियों को दबोच लिया गया।
ये है पकड़े गए आरोपी
सचिन नाग पति नारायण सिंह नाग उम्र 42 वर्ष निवासी ग्राम त्रिलोकी छिंदबाड़ा, कपिल रंगारे उम्र 25 वर्ष निवासी सिवानी, सुनील चक्रवर्ती उम्र 18 वर्ष निवासी सिवनी, देवेन्द्र कुमार चौबे उर्फ गुड्डू पिता दिनेश चौबे उम्र 38 साल, निवासी कटनी, समीम खान पतिा मरहूम मुवीन खान उम्र 37 साल, निवासी दमोह, मो. जावेद अंसारी पिता मो. याकूब उम्र 39 साल निवासी गोहलपुर को गिरफ्तार कर लिया।
ट्रक, इंजन पार्ट, मोबाइल जब्त
हाइवा ट्रक , पार्ट इंजन, 6 डिस्क, 6 पुरानी बीम, दो लाख पंद्रह हजार नगद, टाटा जेस्ट कार, 6 मोबाइल कुल 17 लाख रुपए जब्त कर, कार्रवाई को अंजाम दिया गया।