
भोपाल। मध्य प्रदेश बीजेपी में बहुत बड़ा बदलाव हुआ है. भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश संगठन महामंत्री सुहास भगत की राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (Rashtriya Swayamsevak Sangh) में वापसी हो गई है, उन्हें आरएसएस का बौद्धिक प्रमुख बनाया गया है. अब सह-संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा के पास संगठन की जिम्मेदारी रहेगी.
भगत को बीजेपी से मुक्त कर वापस संघ भेजे गए. कर्णावती में चल रही संघ की बैठक में इस पर विचार हुआ और सुहास भगत को वापस लेने पर सहमति बन गई. बता दें कि बीजेपी में आने के बाद सुहास भगत पार्टी में प्रदेश संगठन महामंत्री बनाए गए थे. सह-संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा के पास संगठन की जिम्मेदारी रहेगी।, मध्यप्रदेश भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष भगत सिंह कुशवाहा ने इस्तीफा दे दिया है. हालांकि इस्तीफे की वजह फिलहाल साफ नहीं हो पाई है.