
तेलंगाना में श्री लक्ष्मी नरसिम्हा स्वामी का भव्य मंदिर ‘यदाद्री’ बनकर तैयार हो चुका है। यह बीते 100 साल में कृष्णशिला (ब्लैक ग्रेनाइट स्टोन) से बनने वाला दुनिया का सबसे बड़ा मंदिर है। मंदिर की सबसे बड़ी खासियत ये है कि इसे पूरी तरह शास्त्रों के मुताबिक बनाया गया है, लेकिन खूबसूरती ऐसी है कि अच्छे-अच्छे महलों को भी फीका कर दे।
अयोध्या में बन रहे राम मंदिर का अनुमानित खर्च 1100 करोड़ बताया गया है, वहीं यदाद्री मंदिर प्रोजेक्ट पर तेलंगाना सरकार 1200 करोड़ रुपए खर्च कर रही है। 1000 करोड़ रुपए तो खर्च भी हो चुके हैं।
मंदिर में 140 किलो सोना लग रहा है। इसमें से 125 किलो सोना तो गृर्भगृह की गुंबद (विमान गोपुरम) पर ही लग रहा है। यहां ब्लैक ग्रेनाइट स्टोन भी ऐसे लगाए गए हैं, जिनका 1 हजार साल तक कुछ नहीं बिगड़ेगा।
नए साल से यदाद्री मंदिर भक्तों के लिए खुलने जा रहा है।