
श्रीराम जन्मभूमि मंदिर का निर्माण का काम जारी है। मंदिर की गर्भगृह की यह प्रोजेक्टेड तस्वीर आर्किटेक्ट सीबी सोमपुरा और मंदिर निर्माण से जुड़ी एजेंसियों ने बनाई है। 2024 के लोकसभा चुनाव से करीब 4 महीने पहले दिसंबर 2023 तक मंदिर तैयार होने की उम्मीद है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अस्थायी मंदिर से श्रीरामलला को इस गर्भगृह में स्थापित करने की पूजा-अर्चना के मुख्य यजमान होंगे।
रामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय के मुताबिक, नींव तैयार है। राफ्ट पर अधिष्ठान का काम दो महीने में होगा। मंदिर के पत्थरों व स्तंभ जोड़ने का काम जून से शुरू होगा।