जबलपुरमध्य प्रदेश
शोभापुर में ट्रेन से टकराया युवक, खुल गया सिर, मौत : मौके पर मिली बाइक,जांच जारी

जबलपुर, यशभारत। अधारताल थाना अंतर्गत शोभापुर रेलवे ट्रेक पर आज शनिवार को एक युवक का शव मिलने के बाद हड़कंप मच गया। स्टेशन मास्टर की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मर्ग कायम कर, शव पीएम हेतु भेजा है। मौके पर पुलिस को एक बाइक भी मिली है। अब पूरी जांच के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो सकेगी।
पुलिस ने पूरे मामले की जानकारी देते हुए बताया कि रेलवे ट्रेक रेलवे स्टेशन मास्टर के प्रहरी आशीष सेठ ने जानकारी दी कि ट्रेक पर एक युवक का शव पड़ा है। मौके पर जाकर देखा तो युवक का लहू से लथपथ शव पटरियों के बीच में पड़ा था, पास में ही युवक की बाइक भी खड़ी थी। युवक की मौत ट्रेन से टकराने से हुई है। जो घमापुर निवासी बताया जा रहा है। फिलहाल किसी प्रकार का कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है। मामले की जांच जारी है।