जबलपुरमध्य प्रदेशराज्य
शॉर्ट सर्किट से ट्रांसफार्मर में लगी आग:बेलबाग थाने में रखी जब्ती के वाहन खाक, आग में पाया गया काबू

जबलपुर, बेलबाग थाने के नजदीक ट्रांसफार्मर में आग लग गई। देखते-देखते आग थाने में रखे खराब वाहनों तक पहुंच गई। मौके पर नगर निगम की फायर ब्रिगेड पहुंची। जिसके बाद आग पर काबू पाया गया।

फायर अधीक्षक कुशाग्र ठाकुर के मुताबिक बेलबाग पुलिस द्वारा करीब 7 बजे सूचित किया गया कि थाने के समीप ट्रांसफार्मर में लग गई है। मौके पर फायर ब्रिगेड को भेजा गया। कुछ ही घंटों में आग से काबू पा लिया गया।
जब्ती के चार बाइक खाक
फायर ब्रिगेड पहुंचने के पहले आग थाने में रखे खराब वाहनों तक पहुंच गई। जिससे 4 बाइक जलकर खाक हो गई। आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा हैं। बेलबाग थाना प्रभारी प्रियंका केवट के मुताबिक पूर्व में भी ट्रांसफार्मर में आग लग चुकी है। बिजली विभाग का अमला मौके पर पहुंचकर सप्लाई चालू करने में जुटा है।