शिवनगर में बिजली आंखमिचौली से क्षेत्रीय लोग परेशान , सुबह 6 बजे आई लाइट

जबलपुर, यशभारत। जयनारायण वार्ड के शिवनगर में बिजली की आंखमिचौली जनता जूझने लगी है। लोकल फाल्ट, मेंटेनेंस, मौसम खराब आदि के नाम पर लगातार बिजली गुल की जा रही है। मनमानी बिजली गुल से नगर लोग परेशान हैं। दिन और रात बिजली के बार-बार गुल होने से लोग परेशान हैं। शिवनगर में सोमवार की रात 12 बजे अचानक बिजली गुल हो गई जिसके बाद रात 2.30 बजे आई और 10 मिनट बाद दोबारा बिजली गुल हुई तो सुबह 6 बजे लाइट आई। कुछ यही हाल ग्रामीण क्षेत्रों में भी रोज कई बार बिजली बंद हो रही है।
शिवनगर के लोगों का कहना है कि सोमवार रात में अचानक ही बिजली गुल हो गई। इसके बाद लोग घरों से बाहर निकलकर बिजली आने का इंतजार करते रहे। घंटों इंतजार करने के बाद बिजली आई, इसके बाद फिर गुल हो गई। मौसम में उमस होने से यह परेशानी और भी ज्यादा भयावह होने लगी है। बिजली की इस आंख मिचौली से रोजमर्रा की जिंदगी पटरी से उतरने लगी है, लेकिन बिजली विभाग इस समस्या से लोगों को निजात दिलाने को गंभीर नहीं है न ही विभाग कर्मचारी व अधिकारी इस समस्या से लोगों को निजात दिलाने कोई ठोस कदम नहीं उठा रहे हैं। बिना किसी पूर्व सूचना के मेंटनेंस के नाम पर बिजली बंद करने वाले अब बिजली पहुंचाने में असक्षम नजर आ रहे।
बिजली विभाग में शिकायत करने के लिए फोन लगाया जाता है तो वहां फोन ही नहीं लगता। जाने अनजाने में कभी फोन लग भी जाए तो बिजली विभाग के कर्मचारी संतोषजनक उत्तर देने की बजाय जल्द बिजली आएगी कहकर फोन काट देते हैं। विभाग की लचर व्यवस्था से लोगों को सही तरीके से बिजली आपूर्ति नहीं हो पा रही है। विभाग की इस अव्यवस्था से जहां आमजन परेशान हैं।