शिक्षक की हरकतों से शिक्षिका परेशान: बार-बार चाय पर बुलाता है नहीं जाती हूं तो फालतू कमेंट करता है शिक्षक
शासकीय प्राथमिक झगरा का मामला, शिक्षिका ने की शिकायत

जबलपुर, यशभारत। शासकीय प्राथमिक शाला में पदस्थ शिक्षिका ने अपने साथी शिक्षक के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। शिक्षिका का आरोप है कि शिक्षक बार-बार चाय पर बुलाता है नहीं जाती हूं तो अभद्रता करता है। स्कूल में ज्वाइनिंग तब से हुई उसी वक्त से शिक्षक परेशान कर रहा है। पूरा मामला बेलखाडृू संकुल झगरा प्राथमिक स्कूल का है।
दाहिया परिवार खोलता है स्कूल
पीडि़त शिक्षिका ने आरोप लगाते हुए बताया कि शिक्षक प्रमोद पटेल मनमानी में उतारू हैं। स्कूल के बाजू में रहने वाले दाहिया परिवार के घर में स्कूल बंद करके चाबी दे जाती है और दाहिया परिवार के लोग ही स्कूल खोलते हैं। मैनें हमेशा बोला शासकीय शाला की चाबी किस आधार पर दूसरे व्यक्ति को देते तो प्रमोद पटेल द्वारा गाली गलौच की जाती। बार-बार आफिस में बुलाकर चाय पीने एवं फालतू कमेंट किये जाते एवं अनैतिक कार्य में इनका साथ देने दबाव बनाया जाता। जबसे स्थानांतरण हुआ उसके पहले अतिथि शिक्षक राशी दुबे कार्यरत थी। परंतु मेरे जाने के बाद 3 शिक्षक होने के बाद भी सितंबर से जनवरी तक कार्यरत थी उनका वेतन किस आधार पर निकला मेरे पूछने पर प्रमोद पटेल द्वारा मुझे गाली गलौच एवं धमकी दी जाती थी।
शिक्षक गायब रहते हैं पूछने पर मिलती है धमकियां
शिक्षिका का कहना है कि वर्तमान में कक्षा 3 एवं चौथी कक्षा का दायित्व निभा रही हूँ जिसमें चौथी में वंदना दाहिया एवं वेद पटेल कक्षा तीसरी में आज दिनांक तक गायब और मेरे द्वारा समग्र आईडी की जानकारी मांगने एवं पूछने पर प्रमोद पटेल द्वारा मुझे मानसिक परेशान करके एवं अभद्र व्यवहार करके गालियां बककर शांत करा दिया जाता था जिससे मेरी मानसिक स्थिति बहुत बिगड़ गई।
गाली-गलौज अभद्र तरीके से बात करते हैं
शिक्षिका का आरोप है कि पिछले कुछ दिनों से प्रमोद पटेल द्वारा मानसिक परेशान गाली गलौच एवं अभद्र व्यवहार किया जा रहा बार बार चाय के लिए ऑफिस में बुलाया जाता एवं मनीष जैन उसका साथ डर के कारण देता कि मेडम मुझे बाइपास हुआ मैं उसके साथ रहूंगा क्योंकि घर से मुझे वो ही लाता। दो शिक्षक एक दूसरे के हस्ताक्षर बनाते सितंम्बर 2019 से अधिकतर मैनें विरोध किया जब पिछले 18 अक्टूबर 2021 सोमवार को भी मनीष जैन ने फर्जी हस्ताक्षर बनाये और मैने विरोध किया तो शनिवार को मेरे सामने मेरी अनुपस्थिति डालकर कहा जो उखाडऩा है उखाड़ लो हम लोग यही करेंगे।