शाहरुख खान के बेटे आर्यन 4 घंटे पूछताछ के बाद गिरफ्तार, क्रूज पर पकड़े गए 2 और सेलेब किड भी अरेस्ट

मुंबई में हाई प्रोफाइल ड्रग्स पार्टी के सिलसिले में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ने रविवार को शाहरुख खान के बेटे आर्यन को अरेस्ट कर लिया है। इससे पहले उन्हें हिरासत में लेकर करीब 4 घंटे तक पूछताछ की गई। आर्यन को मेडिकल टेस्ट के लिए जेजे हॉस्पिटल ले जाया गया है। टीम आर्यन को हॉस्पिटल के इमरजेंसी गेट से अंदर ले गई। उनके साथ अरबाज मर्चेंट और मुनमुन धमीचा को भी लाया गया है। इन दोनों को भी गिरफ्तार किया गया है।
इस मामले में 2 लड़कियों समेत 5 लोग अब भी हिरासत में हैं। सभी से पूछताछ की जा रही है। बताया जाता है कि ड्रग पैडलर को भी पूछताछ के लिए NCB ऑफिस लाया गया है।

यह ड्रग्स पार्टी मुंबई के पास ‘कॉर्डेलिया द इम्प्रेस’ क्रूज पर चल रही थी। जिस वक्त NCB ने छापा मारा, उस वक्त पार्टी में 600 लोग शामिल थे। NCB सूत्रों के मुताबिक आर्यन भी उस क्रूज पर मौजूद थे, जहां यह रेव पार्टी चल रही थी। हालांकि यह स्पष्ट नहीं है कि उन्होंने ड्रग्स ली थी या नहीं। NCB ने रेव पार्टी के ऑर्गेनाइजर्स को पूछताछ के लिए बुलाया है।
फिलहाल ये लोग पूछताछ के दायरे में:
1. मुनमुन धमीचा 2. नुपुर सारिका 3. इस्मीत सिंह 4. मोहक जसवाल 5. विक्रांत छोकर 6. गोमित चोपड़ा 7. आर्यन खान 8. अरबाज मर्चेंट