शास्त्री ब्रिज से नाबालिग का अपहरण : दवा दुकान में करती थी काम, पुलिस ने किया दस्तयाब

जबलपुर, यशभारत। ओमती के शास्त्री ब्रिज में काम करने वाली एक नाबालिग किशोरी कल सुबह दुकान में काम करने आई लेकिन शाम को घर नहीं पहुंची । परिजनों ने यहां-वहां खोजने की बहुत कोशिश की। लेकिन युवती का कहीं कोई पता नहीं चल सका। जिसके बाद थकहार कर किशोरी के परिजनों ने थाने में सूचना दी। पुलिस ने मामले में अपहरण का केस दर्ज कर, जांच में लिया था। जिसके बाद दरमियानी रात को किशोरी को उसकी एक सहेली के घर से दस्तयाब कर लिया गया है।
पुलिस ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि शास्त्री ब्रिज स्थित दवा दुकान में नाबलिग किशोरी काम करती थी। वह सुबह दस बजे से शाम सात बजे तक दुकान सम्हालती थी और फिर उसके बाद घर लौट जाती थी। लेकिन कल शाम को किशोरी घर नहीं पहुंची। शाम को जब उसकी बड़ी बहन ने उसे फोन लगया तो बताया कि ऑटो नहीं मिला है, वह पैदल ही घर आ रही है, लेकिन घर नहीं पहुंची। जिसके बाद पुलिस ने मामले में तत्परता दिखाते हुए किशोरी को उसकी सहेली के घर से दस्तयाब कर लिया है। जिसे परिजनों के सुपुर्द किया गया।