
उत्तर प्रदेश के आगरा में शादी में रसगुल्ला को लेकर हंगामा हो गया। विवाद में जमकर चाकूबाजी हुई। इसमें एक बाराती की मौत हाे गई। जबकि 12 से ज्यादा लोग घायल हैं। घटना बुधवार रात एत्मादपुर की है। घटना के बाद बारात बिना दुल्हन वापस लौट गई। हंगामे की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंच गई। तनाव को देखते हुए एत्मादपुर में फोर्स तैनात कर दी गई है।
आगरा के खंदौली के रहने वाले व्यापारी वाकर के दो बेटे जावेद और राशिद की शादी एत्मादपुर में रहने वाले उस्मान की बेटियां जैनब और साजिया के साथ तय हुई थी। दोनों की शादी बुधवार को एत्मादपुर के मैरेज हाउस विनायक भवन में होनी थी।
बुधवार को तय समय पर बारात भी पहुंच गई। बताया जा रहा है कि जब बारात का नाश्ते में रसगुल्ले दिए जा रहे थे। एक बाराती ने एक से ज्यादा रसगुल्ले मांगे। इस दौरान काउंटर पर खड़े युवक ने मना कर दिया। दोनों में विवाद होने लगा। देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ गया कि रसगुल्लों के लिए चाकू निकल आए। इसी चाकूबाजी में बारात में आया 20 वर्षीय सनी गंभीर रूप से घायल हो गया। इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।