शादी में मिला कम दहेज तो पत्नी को घर से निकाला : कहा- दोबार घर आई तो जान से कर दूंगा खत्म

जबलपुर, यशभारत। थाना सिहोरा में दहेज प्रकरण का मामला सामने आया है। मिलने पर पति ने सात जन्मों का वायदा कर, कुछ महिनों में ही पत्नी को घर से बाहर का रास्ता दिखा दिया। थाने रोते हुए पहुंची पीडि़ता ने कहा कि उसने बाजार से राशन लाने कहा था, जिसपर पति ने कम दहेज मिलने की बात कहकर उसे प्रताडि़त किया और ससुराल से निकाल दिया। जिसके बाद वह मायके में रह रही है। पुलिस ने मामला दर्ज कर, जांच में लिया है।
जानकारी अनुसार श्रीमती अंजली मिश्रा 31 वर्ष निवासी ग्राम घाना कला सिहोरा ने लिखित शिकायत की उसकी शादी अप्रैल 2021 को हिन्दू रीति रिवाज से पौड़ा निवासी विनय प्रकाश मिश्रा के साथ हुई थी। शादी के लगभग 2 माह बाद से पति उसे छोटी छोटी बातों पर प्रताडि़त करने लगा। पति कम दहेज मिलने का कहकर उलाहना देते हुये उसे अपमानित किया। इतना ही नहीं जब उसने पति से राशन व कुछ सामान लाने की बात की तो पति ने उसे मारपीट कर घर से बाहर यह कहते हुये निकाल दिया कि दोबारा यहां आई तो जान से खत्म कर दूंगा। तभी से मायके में रह रही है। पुलिस ने मामला दर्ज कर, जांच में लिया है।