शादी पर पुलिस की नजर पड़ी तो भगदड़ मच गई : 50 की अनुमति को लेकर 500 लोगों को बुला लिया शादी में
भानतलैया हनुमानताल में हो रही थी शादी, पुलिस की कार्रवाई

यशभारत,संवाददाता, जबलपुर। कोरोना के मामले में लगातार बढ़ते जा रहे हैं। कोरोना के बढ़ते संक्रमण को लेकर पुलिस मुस्तैद है। शादी व अन्य समारोह में आने वाले लोगों की संख्या तय कर दी गई है। कोरोना प्रोटोकॉल के पालन को लेकर लोगों ने थाने में आवेदन देना भी शुरू कर दिया है। परंतु कुछ लोग ऐसे भी है जिन्होंने शादी में 50 व्यक्तियों की रहने का शपथ पत्र दिया लेकिन बुला लिए 500।
जानकारी के अनुसार हनुमानताल थाना के अंतर्गत भानतलैया क्षेत्र में राजेश सोनकर नाम के एक व्यक्ति के घर में घमापुर से बारात पहुंची इसकी जानकारी जब पुलिस को लगी तो पुलिस ने मौके पर पहुंचकर देखा तो शादी में करीब 500 व्यक्ति नजर आए। इस पर कार्रवाई करते हुए शादी समारोह के घर वालों को समझाइश दी।
ये है दिशा-निर्देश
कोरोना के बढ़ते संक्रमण की रोकथाम के लिए प्रशासन ने शादी और धार्मिक आयोजनों में 50 लोगों को शामिल होने की स्वीकृति दी है। इसके अलावा आयोजन स्थल पर मास्क, सेनिटाइजरस सहित शारीरिक दूरी के नियम का कड़ाई से पालन करने का निर्देश जारी किया है। इन नियमों का सख्ति से पालन हो इसके लिए थाना प्रभारी को जिम्मेवारी सौंपी गई है।