शादी के 11 साल बाद भी दहेज में मांग रहे कार : विवाहिता को प्रताडि़त कर घर से निकाला
एफआईआर दर्ज, पुलिस ने मामला विवेचना में लिया

जबलपुर, यशभारत। हनुमानताल के शास्त्री वार्ड में एक विवाहिता ने ससुराल पक्ष पर प्रताडि़त कर, दहेज ना मिलने का ताना मारते हुए घर से निकाल देने का आरोप लगाते हुए थाने में शिकायत दर्ज करवाई है। पीडि़ता का कहना है कि उसकी शादी को ग्यारह वर्ष बीत गए है, लेकिन ससुराली अभी भी दहेज में कार की डिमांड कर रहे है। पुलिस ने मामला कायम कर, विवेचना में लिया है।
जानकारी अनुसार श्रीमति बुसरा खान 34 वर्ष निवासी शास्त्री वार्ड हनुमानताल ने लिखित शिकायत की कि उसकी शादी 11 वर्ष पूर्व सलीम उर्फ रानू खान से हुई थी, शादी 1 वर्ष बाद से पति सलीम खान, ससुर हफ ीज खान, सास परवीन एवं देवर सलमान खान शादी में दहेज नहीं मिलने का ताना मारते हुए मायके से फ ोर व्हीलर लाने की मांग करते हुये आये दिन शारीरिक एवं मानसिक रूप से प्रताडि़त करने लगे। जब उसने मना किया तो, मांग पूरी न होने पर उसे घर से निकाल दिया है। पुलिस ने मामला विवेचना में लिया है।