
शादी करवाने के नाम पर युवक से 8 लाख की धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। युवक के एक रिश्तेदार ने ही अपनी बेटी से उसकी शादी करवाने का झांसा दिया। युवक ने अपनी फसल बेचकर और रिश्तेदारों से पैसे उधार लेकर दे दिए। इसके बाद 4 महीने तक युवक को आरोपी झांसा देते रहे। अब शादी करवाने और पैसे लौटाने से भी मना कर दिया है।
थोई निवासी लालचंद ने रिपोर्ट देकर बताया है कि उसके बड़े भाई ओमप्रकाश का मामेर ससुर शेरसिंह और शेरसिंह का जीजा बाबूलाल कई बार उसके घर पर आते जाते रहते थे। मार्च 2021 में दोनों लालचंद के घर पर आए हुए थे। इस दौरान बाबूलाल ने लालचंद के परिवार से कहा कि उसकी बेटी मनीषा की शादी वह लालचंद से करवा देगा। जिसके लिए लालचंद को 8 लाख रुपए देने होंगे। ऐसे में लालचंद का परिवार उनके झांसे में आ गया। जिन्होंने अपनी फसल बेचकर और उधार लेकर दोनों को 8 लाख रुपए दे दिए।
रुपए लेने के बाद शेर सिंह और बाबूलाल 4 महीने तक लालचंद और उसके परिवार को शादी करवाने का झांसा देते रहे। इसके बाद 31 जुलाई को दोनों ने लालचंद को धमकी दी कि न तो मनीषा से उसकी शादी करवाएंगे और न ही उन्हें वापस रुपए देंगे। फिलहाल थोई थाना पुलिस ने लालचंद की रिपोर्ट पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।