जबलपुरमध्य प्रदेश
शादी की शहनाईयों के बीच पसरा मातम : 19 वर्षीय नवविवाहिता की मौत , पुलिस पड़ताल में जुटी

जबलपुर,यशभारत। माढ़ोताल थाना अंतर्गत संस्कार सिटी में एक 19 वर्षीय नवविवाहिता की मौत हो गयी। मृतिका की हाल ही में शादी हुई थी, जिसके बाद उसका स्वास्थ्य बिगड़ गया । जिसके बाद परिजनों ने अस्पताल में भर्ती किया, जहां इलाज के दौरान पीडि़ता की मौत हो गयी। पुलिस ने मर्ग कायम कर, मामला जांच में लिया है।
माढ़ोताल थाना प्रभारी रीना पांडेय ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि संस्कार सिटी निवासी राहुल कुमार की अभी-अभी शादी हुई थी। लेकिन शादी के बाद अचानक नवविवाहिता साक्षी की तबियत खराब हो गयी। उसे उल्टियां हुई। जिसके बाद पति ने उसे अस्पताल में भर्ती किया, जहां उसने दम तोड़ दिया। पुलिस मामले की बारीकी से पड़ताल कर रही है।