गोटेगांव, नरसिंहपुर lजिले के थाना सांईखेड़ा की पुलिस टीम द्वारा क्षेत्र में चोरी की वारदातों को रोकने एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से झिकौली रोड की ओर गश्त की जा रही थी। गश्त के दौरान पुलिस टीम जब शुगर मिल के पास पहुंची, तो दो अलग-अलग मोटर साइकिलों पर चार संदिग्ध व्यक्ति आते हुए दिखाई दिए।
पुलिस टीम द्वारा उन्हें रोककर पूछताछ की गई। चारों व्यक्तियों का व्यवहार संदिग्ध प्रतीत होने पर उनकी तलाशी ली गई तथा उनसे पूछताछ की गई। आगे की कार्यवाही हेतु चारों संदिग्धों को थाने लाया गया।
*आरोपी :*
• संतोष कहार निवासी मेहरागांव, थाना सांईखेड़ा हाल ग्राम ऊटिया, जिला रायसेन।
• अजब सिंह कहार निवासी मेहरागांव, थाना सांईखेड़ा हाल ग्राम ऊटिया, जिला रायसेन।
• विजय कहार निवासी जिला नर्मदापुरम्।
• विवेक वंशकार निवासी करेली, जिला नरसिंहपुर। उक्त चारों संदिग्धों सें गहनता से पूछताछ पर उनके द्वारा उक्त मोटसाईकिलों को चोरी करना स्वीकार किया गया साथ ही उनके अपने अन्य तीन साथियों के साथ मिलकर नरसिंहपुर एवं प्रदेश के अन्य जिलों से भी मोटरसाईकिल चोरी करना स्वीकार किया गया।
*अन्य आरोपी :*
राजा खान निवासी नरसिंहपुर।
विजय कहार निवासी जिला रायसेन। रवि पटेल निवासी नरसिंहपुर। उक्त तीनों आरोपियों को ग्राम नांदनेर के पास से गिरफ्तार किया जाकर आरोपियों की निशानदेही जिला नरसिंहपुर चोरी की गयी 12 मोटरसाईकिल साथ ही प्रदेश के अन्य जिलों से चोरी की गयी 35 मोटरसाईकिल जप्त की गयी है। जप्त की गयी मोटरसाईकिलों की कीमत लगभग 40 लाख रूपये है।
*चोरी करने का तरीका :* उक्त सभी शातिर मोटरसाईकल चोर मुख्यतः सार्वजनिक स्थानों शराब दुकानों के आस-पास अथवा शादी गार्डनों को चिह्नित करते थे, जहाँ लोग अपनी मोटरसाईकल लापरवाही से बिना लॉक किये खड़ी कर देते थे। उन मोटरसाईकलों को उक्त आरोपीगण शातिर तरीके से चोरी कर ले जाते थे। तथा शीघ्र पकड़ मे न आये इसके लिये दूर के क्षेत्रों में अपने अन्य साथियों को दे देते थे।
Back to top button