शातिर बदमाश सनी बकरा और संजू पर एनएसए की कार्रवाई : दोनों पर हैं 29 अपराध दर्ज

जबलपुर, यशभारत। रांझी थाने के शातिर बदमाश सनी बकरा और संजू पर पुलिस ने एनएसए की कार्रवाई कर दोनों को जेल भेज दिया है। दोनों पर 29 अपराध दर्ज थे।
थाना प्रभारी रांझी सहदेव राम साहू ने बताया कि सनी बकरा उर्फ राहुल चौधरी पिता किशोरी लाल चौधरी 25 वर्ष निवासी बापू नगर तथा संजू लोधी पिता कृष्ण कुमार 23 वर्ष निवासी विश्वकर्मा मोहल्ला दोनों ही अपराधी प्रवृत्ति के युवक है। सनी बकरा के खिलाफ हत्या, अवैध वसूली, घर में घुसकर मारपीट, आम्र्स एक्ट, जुआ एक्ट के 17 अपराध पंजीबद्ध है जो वर्ष 2014 से लगातार अपराध घटित हुये जा रहा है, इसी प्रकार संजू लोधी के खिलाफ हत्या का प्रयास, विस्फ ोटक पदार्थ अधिनियम, अवैध वसूली, आम्र्स एक्ट, चोरी के 13 अपराध दर्ज है जो वर्ष 2017 से लगातार अपराध घटित हुये जा रहा है। दोनों के खिलाफ प्रतिबंधात्मक कार्यवाही भी की गयी, किंतु सनी बकरा एवं संजू अपनी आदतों में सुधार न लाकर लगातार अपराध घटित किये जा रहे थे। एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा द्वारा उपरोक्त दोनों आरोपियों के खिलाफ राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम के तहत प्रतिबंधात्मक कार्यवाही करने हेतु आदेशित किया गया। आदेश के परिपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रदीप कुमार शेण्डे एवं नगर पुलिस अधीक्षक एम.पी. प्रजापति के मार्गदर्शन में शातिर बदमाश सनी बकरा उर्फ राहुल चौधरी एवं संजू लोधी के खिलाफ एन.एस.ए. का प्रकरण तैयार कर जिला दण्डाधिकारी के समक्ष प्रस्तुत किया गया था। जिला दण्डाधिकारी डॉ. इलैयाराजा टी के द्वारा दोनों आरोपियों की आपराधिक गतिविधियों को दृष्टिगत रखते हुये एन.एस.ए. के तहत गिरफ्तारी वारंट जारी करते हुये केन्द्रीय जेल जबलपुर में निरूद्ध कराये जाने हेतु आदेशित किये जाने पर शातिर बदमाश सनी बकरा एवं संजू लोधी को जारी एनएसए के वारंट में गिरफ्तार कर केन्द्रीय जेल जबलपुर में निरूद्ध कराया गया है।
