जबलपुरमध्य प्रदेशराज्य

शातिर चोर पलक झपकते ही पार कर देते थे मोबाइल : थाना बिछिया पुलिस ने दो आरोपियों को किया गिरफ्तार, 19 मोबाइल जब्त

मंडल यश भारत l थाना बिछिया पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है आरोपियों के पास से 19 मोबाइल जप्त किए गए हैं।

 

प्रार्थी ब्रजेश उईके पिता मुन्नालाल उईके उम्र 33 साल नि० धनगांव द्वारा थाना बिछिया में प्रार्थी की दुकान नमामि कम्प्यूटर ग्राम घुटास से अज्ञात चोरो ने दुकान मे रखे नये पुरानी मोबाइल फोन चोरी कर ले गये है। प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना बिछिया मे अपराध कमांक 99/24 धारा 457, 380 भादवि पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया। विवेचना के दौरान चोरो एवं चोरी गये मोबाइल फोन की तलाश हेतु अनुविभागीय अधिकारी पुलिस अनुभाग बिछिया के निर्देशन में थाना प्रभारी बिछिया निरीक्षक धर्मेन्द्र सिंह धुर्वे के नेतृत्व में थाना बिछिया की टीम गठित कर सायबर सेल मण्डला की टीम को भी प्रकरण में चोरी गये मोबाइल की तलाश हेतु निर्देशित किया गया।

 

मामले में अज्ञात चोरो के संबंध में लगातार तलाश पताशाजी की जा रही थी। तलाश के दौरान सायबर सेल से प्राप्त जानकारी एवं मुखबिर की सूचना पर से आरोपी उदित भाषंत पिता आनंदी भाषंत उम्र 21 साल नि० रमतिला थाना मवई व अमन महंत पिता देवेन्द्रदास महंत उम्र 23 साल नि० ग्राम घुटास थाना बिछिया कब्जे से चोरी किये गये नये व पुराने कुल 19 एंड्रायड मोबाइल कीमती 84 हजार रूपये के जब्त किये गये।

विशेष भूमिका – आरोपी की गिरफ्तारी व मोबाइल फोन रिकवरी में निरीक्षक धमेंद्र धुर्वे, उपनिरीक्षक जगदीश कुमार पन्द्रो, आर रजनीकांत, संजय कटरे, धनेश, महेंद्र रहंगडाले, नवीन थाना बिछिया सायबर सेल मंडला टीम का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

 

10 गुम मोबाईल और टेबलेट तलाश कर वास्तविक मालिकों को सौपें

जिले के समस्त थाना प्रभारियो को सायबर सेल से जुडे अपराधो के संबंध मे आम जनो को जागरूक करने एवं गुम शुदा मोबाईलो की तलास कर उनके आवेदको को दिये जाने के निर्देश दिये गये थे। आवेदकों की सहुलियत के लिए मंडला पुलिस द्वारा हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया गया हैं। जिसपर आमजन की मोबाइल गुम होने से संबंधित शिकायत प्राप्त हो रही हैं। साथ ही मोबाइल फोन की शिकायत हेतु पोर्टल भी लाॅच किया गया हैं। पोर्टल https://www.ceir.gov.in के माध्यम से भी आमजन मोबाइल गुम होने संबंधित शिकायत कर सकते हैं।

मंडला पुलिस द्वारा विभिन्न माध्यम से प्राप्त शिकायत पर लगातार कार्यवाही की जा रहीं हैं। थाना बिछिया अंतर्गत गुम मोबाइल की शिकायतों पर कार्यवाही करते हुए थाना प्रभारी बिछिया निरी.धर्मेन्द्र सिंह धुर्वे के नेतृत्व में थाना बिछिया पुलिस टीम ने 10 नग मोबाईल विभिन्न कम्पनियो के एवं एक टेबलेट की तलास की गयी। उक्त ढुढ़ कर निकाले गये मोबाईल फोन को उनके वास्तविक धारकों को थाना बुलाकर आज दिनांक 19/05/2024 को प्रदाय किया गया । जिन लोगो के मोबाईल गुमे थे मोबाईल पाकर खुशी जाहिर करते हुये थाना स्टाफ को बधाई दी ।

 

इस अवसर पर थाना प्रभारी द्वारा उपस्थित लोगो को आश्वासन दिया की अभी कुछ और मोबाईलो की मिलने कि संभावना है । मोबाईलो की तलास में निरी.धर्मेन्द्र सिंह धुर्वे, प्र.आर. जय पांडेय, प्र.आर. उपेन्द्र यादव, आर. महेन्द्र सिरसाम, आर. हेमंत शिव, म.आर. इनेश्वरी पिछोड़े, सै. अंबिका प्रसाद भाण्डे एवं मोबाईल ट्रेसिंग सेल से पुनीत जंघेला व सायबर सेल की महत्वपूर्ण भूमिका रहीं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
WhatsApp Icon Join Yashbharat App