जबलपुरमध्य प्रदेश

शातिर चोरों पर पुलिस की कार्रवाई : 17 लाख 50 हजार रूपये के सोने चांदी के जेवरात जप्त

नरसिंहपुर। सूने घरों की रेकी करने के बाद ताला तोड़कर चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले चोर गिरोह के सदस्यों को गिरफ्तार करते हुए कोतवाली पुलिस ने चोरी किये गये 17 लाख 50 हजार रूपये के सोने चांदी के जेवरात सहित अन्य मशरूका जब्त किया है।

ज्ञात हो कि पुलिस अधीक्षक अमित कुमार द्वारा सभी थाना क्षेत्रों में घटित हुई चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने हेतु अभियान चलाया जा रहा था। थाना कोतवाली अन्तर्गत घटित हुई चोरी की घटनाओं में अज्ञात आरोपी एवं संपत्ति की पता तलाश हेतु टीम गठित की गयी थी। 15 फरवरी को मुखबिर सूचना प्राप्त हुई कि एनएच 44 कपूरी तिगड्डा के पास कुछ व्यक्ति आल्टो कार क्रमांक एमपी 20 सीसी 2293 एवं बिना नम्बर की काले रंग की पल्सर गाड़ी लेकर खड़े हुये है जो आपस मंे चोरी की घटना को अंजाम देने की बात कर रहे है।

 

 

गठित टीम के द्वारा मुखबिर द्वारा बताये गये स्थान पर दबिश देकर कृष्ण कुमार पिता बसोडी लाल चक्रवती उम्र 35 वर्ष निवासी देव मुरलीधर वार्ड गोटेगांव थाना गोटेगांव नरसिंहपुर, हेमन्त पिता कल्लू चक्रवती उम्र 23 वर्ष निवासी देव मुरली धर वार्ड गोटेगांव थाना गोटेगांव नरसिंहपुर, मनोज साहू पिता सन्तोष साहू उम्र 32 वर्ष निवासी देव मुरली धर वार्ड गोटेगांव थाना गोटेगांव नरसिंहपुर, राजेश पिता स्व. गोविन्द प्रसाद ठाकुर उम्र 36 वर्ष निवासी देव मुरलीधर वार्ड गोटेगांव थाना गोटेगांव नरसिंहपुर, इमरान उर्फ सद्दाम अली पिता अनवर अली उम्र 31 वर्ष निवासी नूरी मोहल्ला थाना गोटेगांव नरसिंहपुर, इकबाल उस्मानी पिता अब्दुल हबीब उस्मानी उम्र 30 वर्ष निवासी राजीव वार्ड थाना गाडरवारा नरसिंहपुर मिले जिनसे मौके पर ही कड़ाई से पूछताछ की गयी l

 

जिनके द्वारा थाना कोतवाली अन्तर्गत सितम्बर माह में मेन रोड धनारे कालोनी, अक्टूबर माह में धनारे कालोनी गली नं. 9, दिसम्बर माह में हाउसिंग बोर्ड कालोनी नरसिंहपुर एवं 13 फरवरी 24 को तिन्दनी रोड स्थित सूने मकानों में रैकी कर चोरी करना बताया। उक्त मामले थाना कोतवाली के अपराध क्र. 739/23 धारा 457,380 भादवि, अपराध क्र. 810/23 धारा 457,380 भादवि, अपराध क्र. 04/24 धारा 457,380 भादवि एवं अपराध क्र. 127/24 धारा 457,380 भादवि का अपराध पंजीबद्ध होना पाया गया। आरोपियों से चोरी हुये करीब 17 लाख 50 हजार रूपये के सोने चांदी के जेवरात, घटना में प्रयुक्त आल्टो कार एवं बिना नम्बर की पल्सर बाईक एवं ताला तोड़ने में प्रयुक्त की गयी लोहे की राड वगैरह जब्त की गई।

 

आरोपी कृष्णा कुमार चक्रवर्ती के द्वारा चोरी किए गए सोने के कुछ जेवरात कैपरी गोल्ड ऑफिस गोटेगांव नरसिंहपुर में गिरवी रखना बताया गया है जो कैपरी गोल्ड लोन ऑफिस गोटेगांव से संपर्क कर बरामद की की जा रही है। आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि यह लोग पहले क्षेत्रो में घूमकर रेकी करते थे जिन घरों में ताला लगा होता था उनको चिन्हित कर आपस सलाह कर उक्त घर में चोरी करने हेतु आस-पास के रास्तों को चैक करते थे एवं मौका पाकर उक्त घर का ताला तोड़कर चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया करते थे।

चोर गिरोह को गिरफ्त में लेने में अति. पुलिस अधीक्षक नागेन्द्र पटेरिया, एसडीओपी, नरसिंहपुर श्रीमति मोनिका तिवारी के मार्गदर्शन में निरीक्षक गौरव चाटे, उनि मनीष मरावी, सउनि गोविंद नागेश, प्रआ आशीष मिश्रा, आर प्रहलाद माधवे, जितेन्द्र ठाकुर, पंकज राजपूत, संजय पांडे, रोहित, सुमित झकमोला थाना गोटेगांव, लक्ष्मी नागपुरे थाना स्टेशनगंज, सायबर सेल से आर धारा सिंह, आर अभिषेक एवं कुमुद पाठक की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

Related Articles

Back to top button
WhatsApp Icon Join Yashbharat App