शातिर अपराधी देशी कट्टे के साथ गिरफ्तार : चाकूबाजी की वारदाज के बाद से ही फरार था आरोपी

कटनी, यशभारत। पुलिस अधीक्षक अभिजीत रंजन के निर्देशन अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मनोज केडिया एवं नगर पुलिस अधीक्षक ख्याति मिश्रा के मार्गदर्शन में थाना रंगनाथ नगर पुलिस द्वारा अपराधियों के हौसलों को पस्त करने की मुहिम जारी है।
इसी क्रम में विगत दिनों रंगनाथ थाना क्षेत्र में हुई चाकूबाजी के प्रकरण में फरार आरोपी अतुल वंशकार जिसके विरुद्ध अजाक थाने में प्रकरण पंजीबद्ध था, जिसकी पुलिस को सरगर्मी से तलाश थी, उसे 18 फरवरी की दोपहर सन्यासी बाबा मंदिर के पीछे वारदात करने की फिराक में घूमते हुए पकड़ा गया।
जिसे थाना रंगनाथ नगर पुलिस ने दबिश देकर दबोचते हुए उसके पास से एक देसी कट्टा तथा एक जिंदा कारतूस बरामद किया। मौके पर आयुध अधिनियम की कार्यवाही करते हुए आरोपी को जेल भेजा गया। पिछले दिनों रंगनाथ थाना क्षेत्र में दो शातिर बदमाशों के द्वारा एक युवक पर चाकू से प्राण घातक हमलाकर क्षेत्र में दहशत का माहौल निर्मित कर दिया था।
घटना के चंद घंटे के बाद ही रंगनाथ नगर पुलिस के द्वारा एक आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल कर ली थी, लेकिन दूसरा आरोपी फरार होने में कामयाब हो गया था। घटना में शामिल दूसरे आरोपी को पकड़ कर पुलिस ने जेल भेज दिया है। उक्त कार्रवाई में थाना प्रभारी उप निरीक्षक नवीन नामदेव, एएसआई विनोद चौधरी, प्रधान आरक्षक गोविंद, आरक्षक नवीन दत्त शुक्ला, प्रधान आरक्षक रामपाल बागड़ी, आरक्षक प्रभाकर सिंह आरक्षक अंकित पटेल की भूमिका सराहनीय रही।