शहर में 20 और फीवर क्लीनिक खोले जायेंगेः नगर निगम के सामुदायिक भवनों में खोले जाएंगे

जबलपुर, यशभारत। कोरोना के बढ़ते प्रकरणों को देखते हुये शहर में फीवर क्लीनिक की संख्या बढ़ाकर 50 की जा रही है ।फीवर क्लीनिक बढाने के निर्देश कलेक्टर कर्मवीर शर्मा ने कल दमोह नाका स्थित कोरोना कन्ट्रोल एंड कमांड सेंटर के निरीक्षण के दौरान अधिकारियों को दिये । नये फीवर क्लीनिक शहर के प्रमुख स्थानों एवं नगर निगम द्वारा संचालित सामुदायिक भवनों में खोले जायेंगे । शहर में वर्तमान में 30 फीवर क्लीनिक संचालित किये जा रहे हैं । फीवर क्लीनिक की संख्या बढाने का उद्देश्य लोगों को सर्दी, खांसी, बुखार और सांस लेने में तकलीफ जैसे लक्षण दिखाई देने पर उपचार और टेस्ट कराने की सुविधा पास ही उपलब्ध कराने के हैं । इससे ज्यादा लोगों के कोरोना टेस्ट भी हो सकेंगे तथा मौजूदा फीवर क्लीनिकों का भार भी कम होगा । कलेक्टर कर्मवीर शर्मा ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को स्टफ की नियुक्ति कर नये फीवर क्लीनिक शीघ्र प्रारम्भ करने के निर्देश दिये हैं ।